सुपौल. स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मारवाड़ी महिला समिति के कार्यालय प्रांगण में धूमधाम से देशभक्ति का उत्सव मनाया गया. कार्यक्रम की शुरुआत समिति की अध्यक्ष द्वारा ध्वजारोहण से हुई. इसके बाद राष्ट्रगान गूंज उठा और पूरा माहौल देशप्रेम के रंग में रंग गया. समिति की सचिव विद्या मोहनका ने बच्चों के बीच तिरंगे वाली कैप, हेयरबैंड और अन्य सामग्री वितरित की. इन देशभक्ति से जुड़े उपहारों को पाकर बच्चों के चेहरों पर उत्साह और खुशी साफ झलक रही थी. इस अवसर पर समिति की सदस्य राखी अग्रवाल, विद्या मोहनका, प्रीति अग्रवाल, सुमन अग्रवाल, सीमा अग्रवाल, पुष्पा अग्रवाल, सुनीता अग्रवाल, रश्मि मोहनका, रीना जैन, मीनू मोहनका, जूली अग्रवाल, नीलम अग्रवाल, शोभा मोहनका, संगीता संथालिया, आशा संथालिया, चंदा चोररिया एवं सारिका अग्रवाल सहित कई सदस्य मौजूद रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

