सरायगढ़. प्रखंड क्षेत्र के लौकहा पंचायत अंतर्गत नौनपार गांव में बुधवार को पूर्वी कोसी तटबंध सह सीमा सुरक्षा सड़क पर एक तेज रफ्तार कार की टक्कर से छह वर्षीय बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई. घायल बच्ची की पहचान नौनपार वार्ड संख्या 12 निवासी जगत नारायण मेहता की पुत्री नंदनी कुमारी के रूप में हुई है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, नंदनी कुमारी अपने घर के समीप सड़क पार कर रही थी, उसी दौरान वीरपुर से भपटियाही की ओर तेज गति से आ रही एक कार ने उसे जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी तेज थी कि बच्ची सड़क पर दूर जा गिरी और गंभीर रूप से घायल हो गई. घटना के बाद कार चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया. घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने त्वरित पहल करते हुए घायल बच्ची को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरायगढ़ भपटियाही पहुंचाया, जहां डॉ लक्ष्मीकांत राय ने प्राथमिक इलाज किया. स्थिति गंभीर होने के कारण उसे सदर अस्पताल सुपौल रेफर कर दिया गया है. घटना की सूचना मिलते ही भपटियाही थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है