14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

फार्मर रजिस्ट्री आई कार्ड बनाने को लेकर कोसी तटबंध के भीतर लगेगा कैंप : सहायक समाहर्ता

कुल 5600 रैयत जमाबंदी वाले जमीन मालिकों का फार्मर रजिस्ट्री आईडी कार्ड पूर्ण हो गया है

सरायगढ़. प्रखंड क्षेत्र के 12 पंचायत में जमीन मालिकों के लिए फार्मर रजिस्ट्री कार्ड बनाने को लेकर शिविर का निरीक्षण बुधवार को सहायक समाहर्ता कशिश बक्शी ने बीडीओ सह सीओ का प्रभार लेने के बाद प्रखंड क्षेत्र के लौकहा, झिल्लाडुमरी, सरायगढ़ पंचायत सहित अन्य पंचायतों में पहंचकर फार्मर रजिस्ट्री आईडी कार्ड शिविर का निरीक्षण किया. उपस्थित अधिकारी और कर्मी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया. प्रभारी बीडीओ ने कहा की पूर्वी कोसी तटबंध के अंदर भी शिविर का आयोजन करने की बात कही. उन्होंने कहा की जो किसान या जमीन मालिक समय पर ई केवाईसी और फार्मर रजिस्ट्री कार्ड नहीं बनवाते हैं. वैसे किसानों को भविष्य में सरकारी योजनाओं और सरकारी योजना के लाभ से वंचित रहना पड़ सकता है. प्रखंड कृषि पदाधिकारी कृष्ण कुमार सुधांशु ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के 12 पंचायत में किसानों के ईकेवासी के लिए विशेष कैंप का आयोजन किया गया है. जिसमें जमीन मालिकों द्वारा ई केवाईसी और फार्मर रजिस्ट्री कार्ड बनाने का काम छह जनवरी से ही जारी है. जो 21 जनवरी तक चलेगा. उन्होंने बताया कि जिस किसान के नाम से जमीन का जमाबंदी चल रहा है. वैसे सभी किसान को फार्मर रजिस्ट्री आईडी कार्ड बनाना अनिवार्य है. उन्होंने कहा कि प्रखंड क्षेत्र में कुल 8 हजार 200 सौ जमाबंदी वाले जमीन मालिकों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ मिल रहा है. जिसमें 03 हजार 500 सौ लाभुकों का फार्मर रजिस्ट्री आईडी कार्ड बन गया है. उन्होंने कहा कि जिस किसान को प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना का लाभ नहीं भी मिल रहा है. वैसे किसान भी को भी फार्मर रजिस्ट्री आईडी कार्ड बनाना अनिवार्य है. कहा कि कुल 5600 रैयत जमाबंदी वाले जमीन मालिकों का फार्मर रजिस्ट्री आईडी कार्ड पूर्ण हो गया है. इस मौके पर बीडीओ अच्युतानंद, सीओ धीरज कुमार आदि कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel