14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चार दुकानों में चोरी, पुलिस की तत्परता से सामान बरामद

अंधेरे का फायदा उठाकर चोर भागने में सफल रहे

करजाईन. करजाईन बाजार में चोरों ने शुक्रवार की रात चार दुकानों का ताला तोड़कर नकदी समेत हजारों रुपये के सामान की चोरी कर ली. चोरी की यह घटना बाजार में स्थित दो किराना दुकान, एक दवा दुकान और एक इलेक्ट्रॉनिक दुकान में घटी. हालांकि, पुलिस की सतर्कता और तत्परता से चोरी का अधिकांश सामान बरामद कर लिया गया है. किराना दुकानदार उपेंद्र साह और चंद्रदेव साह, दवा दुकानदार राम भजन मेहता व इलेक्ट्रॉनिक दुकानदार शंकर मेहता ने बताया कि रोज की तरह वे रात 09 बजे दुकान बंद कर घर चले गए थे. शनिवार सुबह जब दुकान खोलने पहुंचे तो देखा कि चार दुकानों के ताले टूटे हुए हैं. जानकारी के अनुसार उपेंद्र साह के किराना दुकान से चोरों ने चार डिब्बा सिगरेट, पांच डिब्बा रजनीगंधा पान मसाला और लगभग 3,000 रुपये नकद चुरा लिए. वहीं चंद्रदेव साह की दुकान से चोरों को कुछ हाथ नहीं लग सका. जबकि राम भजन मेहता की दवा दुकान से गल्ले में रखे 10 हजार रुपये नगद, शंकर मेहता की इलेक्ट्रॉनिक दुकान से गल्ले में रखे 12 हजार रुपये नगद की चोरी की. घटना की सूचना मिलते ही करजाईन थानाध्यक्ष लालजी प्रसाद दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि रात लगभग एक बजे गश्ती के दौरान तीन-चार संदिग्धों को मिडिल स्कूल की ओर जाते देखा गया. पूछताछ की कोशिश पर वे भाग निकले. पुलिस ने लगभग दो किलोमीटर तक पीछा किया और बायसी नहर के पास एक मकई के खेत में चोरों को घेर लिया. इसी दौरान चोरों ने एक फायरिंग भी की और अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे. हालांकि, चोर चोरी का सारा सामान मकई के खेत में छोड़कर भाग निकले. सुबह पुलिस ने वह सामान बरामद कर दुकानदारों को लौटा दिया. बाजार के व्यवसायियों ने पुलिस की तत्परता की सराहना की और मांग की कि इसी प्रकार बाजार क्षेत्र में नियमित गश्ती जारी रखी जाए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel