तीन आरोपित गिरफ्तार, एक पिस्टल बरामद रतनपुर. थाना क्षेत्र के भगवानपुर वार्ड नंबर 09 में सोमवार की रात श्राद्ध भोज के दौरान आपसी विवाद में गोलीबारी हो गई. इस घटना में दो गोली लगने से घायल हो गये, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. दोनों की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है. घटना की सूचना मिलते ही रतनपुरा थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन नामजद आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपितों में हरि मेहता उर्फ हरिलाल मेहता, संजना देवी (हरिलाल की पत्नी), सुनील मेहता उर्फ सुनील कुमार गिरफ्तार किया गया. पूछताछ के दौरान गिरफ्तार आरोपित सुनील मेहता की निशानदेही पर पुलिस ने एक पिस्टल बरामद की, जिसे अनलोड करने पर दो जिंदा कारतूस मिले. इसके अलावा दो खोखा भी बरामद किए गए हैं. पुलिस ने मामले में रतनपुरा थाना कांड संख्या 60/2025 के तहत प्राथमिकी दर्ज की है और मामले की विस्तृत जांच शुरू कर दी गई है. तीनों आरोपितों को न्यायिक हिरासत में भेजा दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

