21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर में साला-बहनोई की दर्दनाक मौत, दो बाल-बाल बचे

खुशियों से भरी घर वापसी अचानक चीख-पुकार और मातम में तब्दील हो गयी, जब एक तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से साला और बहनोई की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी.

– मृतक दोनों व्यक्ति दरभंगा जिला का है रहने वाला – वीरपुर से लड़की की शादी को लेकर लड़का देख लौट रहा था घर प्रतिनिधि, सरायगढ़ खुशियों से भरी घर वापसी अचानक चीख-पुकार और मातम में तब्दील हो गयी, जब एक तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से साला और बहनोई की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी. यह हृदय विदारक हादसा मंगलवार की दोपहर भपटियाही-वीरपुर सीमा सड़क पर नोनपार गांव के पास हुआ. जानकारी के अनुसार, दरभंगा जिले के बहेरी थाना क्षेत्र निवासी उमाकांत राय (57 वर्ष) और मनीगाछी थाना क्षेत्र के राजे गांव निवासी शशिभूषण राय, रिश्ते में साला-बहनोई थे. वे सुपौल के वीरपुर निवासी कृष्ण कुमार पांडेय के घर से लड़की की शादी के लिए लड़का देखकर लौट रहे थे, तभी यह हादसा हुआ. बताया गया कि 12 चक्के वाला एक ट्रक चावल लादकर वीरपुर जा रहा था. इसी बीच वीरपुर की ओर से दो बाइक पर सवार होकर चार लोग आ रहे थे. नोनपार गांव के पास ट्रक चालक ने अचानक गलत दिशा में ट्रक मोड़ दी, जिससे विपरीत दिशा से आ रही बाइक ट्रक से टकरा गयी. इस हादसे में उमाकांत राय और शशिभूषण राय की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि मृतक के पुत्र मुरारी कुमार और एक अन्य व्यक्ति बाल-बाल बच गये. बेटे ने देखी पिता और मामा की मौत घटना की सूचना देते हुए मुरारी कुमार ने बताया, हम सभी बहन की शादी के लिए लड़का देखकर लौट रहे थे. अचानक ट्रक गलत दिशा से आ गया और हमारी बाइक सीधी उससे टकरा गयी. उसी पल मेरे पिता और मामा की मौत हो गयी. घटनास्थल पर मचा कोहराम घटना की सूचना मिलते ही भपटियाही थाना पुलिस मौके पर पहुंची, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. हादसे में ट्रक पलट गया और उसमें लदा चावल सड़क पर बिखर गया. वहीं, बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी. थानाध्यक्ष किशोर कुमार ने बताया कि ट्रक को जब्त कर मामले की जांच शुरू कर दी है. परिजनों में मातम, गांव में शोक की लहर इस हृदय विदारक दुर्घटना की खबर फैलते ही दोनों परिवारों में कोहराम मच गया. जहां कुछ ही घंटे पहले शादी की बातचीत पर सहमति बनी थी, वहीं अब एक ही चिता पर दो शवों की विदाई की तैयारी हो रही है. यह हादसा न केवल दो परिवारों को उजाड़ गया, बल्कि क्षेत्र के लोगों को भी गहरे सदमे में डाल गया है. लोग प्रशासन से तेज रफ्तार और लापरवाही से गाड़ी चलाने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel