करजाइन नेहरू युवा केंद्र सुपौल के सौजन्य से मध्य विद्यालय बसावनपट्टी/ढाढा के प्रांगण में सुरेश ठाकुर युवा क्लब अड़राहा के द्वारा प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें फुटबॉल, कबड्डी, रिले दौड़ तथा बैडमिंटन प्रतिस्पर्धा का आयोजन हुआ. प्रखंड स्तरीय इस खेल प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु युवक एवं युवतियों में अलग ही उत्साह देखने को मिला. फ्यूचरिंग स्पोर्ट्स अकादमी की निदेशक विकास कुमार ने बताया नेहरू युवा केंद्र के माध्यम से प्रखंड स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन प्रतिवर्ष किया जाता है तथा खिलाड़ियों को हर संभव सुविधा उपलब्ध करवाई जाती है. वहीं राघोपुर प्रखंड के युवा स्वयंसेवक स्वप्निल ठाकुर ने बताया कि प्रखंड स्तरीय इस खेलकूद प्रतियोगिता से चयनित खिलाड़ियों को राज्य में भी खेलने का मौका दिया जाएगा. नेहरू युवा केंद्र ग्रामीण परिवेश के युवाओं को राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाने का कार्य करती है. इस तरह के आयोजन को लेकर सुरेश ठाकुर युवा क्लब राघोपुर प्रखंड के अंतर्गत विभिन्न जगहों पर युवाओं को साथ लेकर आगे बढ़ने का कार्य करते हैं. मौके पर दिनेश कुमार, संतोष कुमार, विवेकानंद यादव, अमित कुमार, मो सोहेल, विकाश कुमार, केतन कुमार सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है