निर्मली. नगर पंचायत स्थित साहू भवन में गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल द्वारा बूथ सशक्तीकरण व 11 साल बेमिसाल कार्यक्रम को लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया. बैठक की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष अनिल कुमार साह ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में मंडल प्रभारी विजय सिंह उपस्थित रहे. बैठक में मुख्य रूप से बूथ स्तर पर संगठन को और अधिक मजबूत करने, हर बूथ तक भाजपा की नीति और योजना को पहुंचाने तथा आम जनता से संपर्क बढ़ाने को लेकर विस्तृत चर्चा हुई. पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने आगामी चुनावों की दृष्टि से संगठन को बूथ स्तर तक सशक्त बनाने पर जोर दिया. बैठक में भाजपा नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 11 वर्षों के कार्यकाल को बेमिसाल बताते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में देश ने तमाम चुनौतियों का आत्मविश्वास और धैर्य के साथ सामना किया है. नेताओं ने कहा कि वर्तमान में पार्टी की प्राथमिकता आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत छूटे हुए वृद्धजनों और गरीब परिवारों को जोड़ने की है, ताकि उन्हें बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिल सके और इलाज में किसी तरह की कठिनाई न हो. बैठक में सीताराम चौधरी, नगर उपाध्यक्ष नुनु झा, सुनील चौधरी, महिला मोर्चा अध्यक्ष संगीता कुमारी, बूथ अध्यक्ष टुनटुन पासवान, रामबाबू स्वर्णकार, सोनेलाल राम, रविन्द्र कामत, विष्णु साह, आईटी सेल संयोजक आनंद कश्यप, हलदर साह, राजीव कुमार, विकास कुमार, दयावती देवी, ममता देवी, फूल देवी, मंजू देवी सहित अन्य कार्यकर्ता शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

