10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भाजपा नगर इकाई की बैठक आयोजित, बूथ सशक्तीकरण पर विशेष फोकस

स्मृति कुमारी ने 25 सदस्यीय टोली की बूथवार सूची भी कार्यकर्ताओं को पढ़कर सुनाई और उसका फीडबैक लिया

राघोपुर. नगर पंचायत सिमराही स्थित भाजपा कार्यालय में शनिवार को बूथ सशक्तीकरण अभियान के तहत नगर इकाई की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष उमेश कुमार गुप्ता ने की, जबकि जिला मंत्री स्मृति कुमारी कार्यक्रम की प्रभारी रही. बैठक की शुरुआत दीप प्रज्वलन कर की गई. बैठक में भाजपा जिला उपाध्यक्ष सीमा कुशवाहा, जिला मंत्री ममता झा, नगर महामंत्री प्रशांत वर्मा, बूथ सशक्तीकरण जिला सह संयोजक विजय सिंह, वरिष्ठ नेता सियाराम भगत सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे. बैठक को संबोधित करते हुए प्रभारी स्मृति कुमारी ने कहा, बूथ सशक्तिकरण ही आगामी चुनावों में भाजपा की जीत का मजबूत आधार बनेगा. कार्यकर्ताओं को चाहिए कि वे जमीनी स्तर पर संगठन को मजबूत करने में अपनी भूमिका निभाएं. वहीं विजय सिंह ने कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि पूरी निष्ठा और ऊर्जा के साथ कार्य करें तो कोई भी लक्ष्य दूर नहीं है. जिला उपाध्यक्ष सीमा कुशवाहा ने कहा, मजबूत संगठन ही मजबूत सरकार की नींव है. ममता झा ने सभी कार्यकर्ताओं से संगठन की रीति-नीति के अनुरूप कार्य करने का आह्वान किया. नगर अध्यक्ष उमेश गुप्ता ने कहा, मेरा बूथ सबसे मजबूत का नारा तभी सार्थक होगा, जब हर बूथ पर भाजपा की जीत सुनिश्चित हो. इसके लिए हर कार्यकर्ता को अपने बूथ को सशक्त करने का संकल्प लेना होगा. बैठक में 25 सदस्यीय टोली के बूथवार आवंटन की समीक्षा, सत्यापन कार्य को ‘सरल ऐप’ पर अपलोड करने की प्रक्रिया, पन्ना प्रमुखों की नियुक्ति, शक्ति केंद्रों की बैठक की तिथियों का निर्धारण, व्हाट्सएप ग्रुपों के गठन और डिजिटल नेटवर्किंग को सशक्त करने पर चर्चा की गयी. इस अवसर पर स्मृति कुमारी ने 25 सदस्यीय टोली की बूथवार सूची भी कार्यकर्ताओं को पढ़कर सुनाई और उसका फीडबैक लिया. बैठक में दिलीप पूर्वे, रमण झा, चंचल कुमारी, महेंद्र ठाकुर, संतोष चौधरी, जीवनदीप गुप्ता, प्रकाश मंडल, शुभम कुमार, चंदू दास समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel