राघोपुर. थाना क्षेत्र के अंतर्गत गनपतगंज हाजी टोला के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग 106 पर शुक्रवार की रात स्कॉर्पियो की ठोकर से बाइक सवार युवक जख्मी हो गया. हादसे के बाद चालक स्कॉर्पियो लेकर मौके से फरार हो गया. जानकारी के अनुसार, घायल युवक सिमराही से अपने गांव महेशपुर (पिपरा थाना क्षेत्र) लौट रहा था. जैसे ही वह हाजी टोला के पास पहुंचा, सामने से आ रही स्कॉर्पियो ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. राहगीरों ने हादसे को देखकर तुरंत स्थानीय लोगों को सूचना दी. मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने घायल युवक को राघोपुर रेफरल अस्पताल पहुंचाया, जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया. घायल की पहचान अफजल अंसारी (उम्र 35 वर्ष), पिता सदरुल्लाह अंसारी, निवासी महेशपुर, वार्ड नंबर 03, थाना पिपरा के रूप में की गई है. इस मामले में राघोपुर थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया कि, घटना की जानकारी मिली है. पीड़ित पक्ष की ओर से आवेदन मिलने पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

