राघोपुर. प्रखंड अंतर्गत करजाईन थाना क्षेत्र के फकीरना चौक स्थित एनएच 106 पर मंगलवार दोपहर एक भीषण सड़क हादसा में एक युवक की मौत हो गई. जानकारी अनुसार बाइक और ऑटाे की टक्कर में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से उसे तत्काल राघोपुर रेफरल अस्पताल पहुंचाया गया. जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक की पहचान प्रतापगंज थाना क्षेत्र के भालूकूप वार्ड नंबर 4 निवासी राम नारायण शर्मा के 18 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार के रूप में हुई. घटना को लेकर मिली जानकारी अनुसार, राहुल करजाईन थाना क्षेत्र के सीतापुर में अपने रिश्तेदार के यहां रह रहा था. मंगलवार को वह किसी काम से बाइक से सिमराही बाजार जा रहा था. इसी दौरान फकीरना चौक के पास उसकी बाइक की ऑटो से टक्कर हो गई. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि राहुल सड़क पर गिर पड़ा और उसे गंभीर चोटें लग गयी. इस बीच मौके का फायदा उठाकर चालक ऑटो लेकर भाग निकला. आसपास मौजूद लोगों ने तत्परता दिखाते हुए घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. रेफरल अस्पताल में मौजूद चिकित्सक डॉ संजीव द्विवेदी ने बताया कि युवक को अस्पताल लाने पर जांच में वह ब्रॉट डेड पाया गया. घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. सूचना मिलते ही करजाईन थाना की पुलिस अस्पताल और घटना स्थल पर पहुंचकर जांच में जुट गयी. इस संबंध में करजाईन थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आगे की कार्यवाही की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

