राघोपुर. थाना क्षेत्र अंतर्गत सिमराही एनएच 27 पर मछली मार्केट के पास मंगलवार सुबह ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों की मदद से घायल युवक को राघोपुर रेफरल अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल सुपौल रेफर कर दिया गया. घटना के संबंध में ट्रक चालक कुंदन सिंह ने जानकारी दी कि वह ट्रक (बीआर-25जी-8396) से सिलीगुड़ी से पटना की ओर पेप्सी की खेप लेकर जा रहे थे. सिमराही मछली मार्केट के समीप अचानक लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया. उन्होंने तुरंत ट्रक रोककर नीचे उतर कर देखा तो एक युवक अपनी बाइक समेत ट्रक के पिछले हिस्से में फंसा हुआ है. ट्रक चालक और स्थानीय लोगों की मदद से घायल युवक को बाहर निकाला गया और तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया. घायल युवक की पहचान भीमनगर निवासी श्रवण सादा के 20 वर्षीय पुत्र पंकज कुमार के रूप में हुई है. घटना की सूचना मिलते ही राघोपुर थाना अध्यक्ष नवीन कुमार पुलिस बल के साथ अस्पताल पहुंचे और मामले की जांच शुरू की. उन्होंने बताया कि यदि इस संबंध में कोई लिखित आवेदन प्राप्त होता है, तो आवश्यक विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

