सुपौल. सुपौल अभियंत्रण महाविद्यालय के स्टार्टअप सेल द्वारा हजारी उच्च माध्यमिक विद्यालय में बुधवार को एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को बिहार आइडिया फेस्टिवल और उद्यमिता के महत्व से अवगत कराना था. कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्राचार्य रामचंद्र प्रसाद यादव ने की. उन्होंने विद्यार्थियों से अपील की कि वे अपने व्यावसायिक विचारों को बिहार आइडिया फेस्टिवल में पंजीकृत करें और राज्य सरकार द्वारा दी जा रही सहायता का लाभ उठाएं. कार्यक्रम के मुख्य वक्ता शादाब आजम सिद्दीकी (फैकल्टी इंचार्ज, स्टार्टअप सेल), विवेक कुमार (सहायक प्राध्यापक, असैनिक अभियंत्रण), एवं प्रदीप कुमार (स्टार्टअप कोऑर्डिनेटर) थे. शादाब आजम सिद्दीकी ने बताया कि बिहार आइडिया फेस्टिवल का उद्देश्य प्रदेश के 38 जिलों से 10 हजार से अधिक इनोवेटिव आइडिया जुटाकर युवाओं, छात्रों, स्वयं सहायता समूहों, कारीगरों और किसानों को उद्यमिता की दिशा में प्रोत्साहित करना है. चयनित विचारों को बिहार स्टार्टअप नीति के तहत 10 लाख रुपये तक की सीड फंडिंग और 03 लाख रुपये तक की एक्सेलरेशन सहायता प्रदान की जाएगी. उन्होंने बताया कि सुपौल जिले के इच्छुक प्रतिभागी अपने विचारों को पंजीकृत कराने में किसी भी प्रकार की कठिनाई होने पर स्टार्टअप सेल कार्यालय, कक्ष संख्या 21, सुपौल अभियंत्रण महाविद्यालय में संपर्क कर सकते हैं, जहां उन्हें पूर्ण सहायता प्रदान की जाएगी. स्टार्टअप कोऑर्डिनेटर प्रदीप कुमार ने जानकारी दी कि प्रतिभागी शुरु कर एआई व्हाट्सएप चैटबॉट के माध्यम से भी अपने आइडिया पंजीकृत कर सकते हैं. फेस्टिवल का प्रथम चरण 24 जुलाई 2025 को जिला स्तर पर सुपौल अभियंत्रण महाविद्यालय परिसर में आयोजित किया जाएगा. इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक प्रवीण कुमार, शशि प्रिया, अंजलि कुमारी सहित अन्य शिक्षकगण भी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

