– बूथ संख्या 13 प्रावि खुनटाहा उत्तर भाग में 90 प्रतिशत से अधिक हुआ मतदान संजय कुमार पप्पू, छातापुर विधानसभा चुनाव को लेकर मंगलवार को संपन्न हुए मतदान में महिलाओं नें जबर्दस्त वोटिंग की है. विधानसभा स्तर के आंकड़े पर गौर करें तो 85.55 प्रतिशत महिलाओं ने मताधिकार का प्रयोग किया और सरकार चुनने में पुरुषों से बहुत आगे रही. वहीं पुरुषों के मतदान का प्रतिशत 64.52 रहा. महिलाओ के बंपर वोटिंग को पक्ष व विपक्ष के मायने अलग-अलग है. विपक्ष इसे बदलाव का संकेत मान रहा तो पक्ष के लोग रोजगार के लिए खाते में मिले 10-10 की राशि का प्रभाव बता रहा है. किसके दावे में कितनी सच्चाई है यह तो 14 नवंबर को ईवीएम मशीन खुलने के बाद ही पता चल पाएगा. मालूम हो कि विधानसभा क्षेत्र में 427 बूथ हैं, जबकि मतदाताओं की कुल संख्या 3 लाख 33 हजार 265 है, जिसमें जिले में सर्वाधिक 74.31 प्रतिशत यानि 2 लाख 48 हजार 59 मतदाताओं ने मतदान किया है. पुरुष मतदाता 1 लाख 76 हजार में 1 लाख 13 हजार 610 ने मतदान किया, जबकि 1 लाख 57 हजार 164 महिला मतदाता में 1 लाख 34 हजार 448 ने वोटिंग की. सबसे अधिक व सबसे अधिक मतदान प्रतिशत वाले पंचायत की बात करें तो बसंतपुर प्रखंड क्षेत्र स्थित बूथ संख्या 13 प्रावि खुनटाहा उत्तर भाग में 90 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ है जो कि अपने आप में एक रिकॉर्ड है. वहीं सबसे कम मतदान छातापुर प्रखंड क्षेत्र स्थित बूथ संख्या 403 उत्क्रमित मध्य विद्यालय सोहटा सरदार टोला है, जहां मतदान का प्रतिशत 51.99 दर्ज किया गया. वहीं चार थर्ड जेंडर मतदाता में एकमात्र ने मताधिकार का प्रयोग किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

