छातापुर. मुख्यालय स्थित सीएचसी छातापुर में गुरुवार को बीडीओ डॉ राकेश गुप्ता ने स्वास्थ्य कर्मियों के साथ बैठक की. बैठक में मतदाता विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान की जानकारी देकर निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश से अवगत कराया गया. बैठक में थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार सिंह, बीएचएम रविन्द्र नाथ शर्मा, बीएमसी सुभाष कुमार, सीएचओ, आशा फैसिलिटेटर, एएनएम शामिल हुए. बीडीओ ने सभी स्वास्थ्य एवं चिकित्सा कर्मियों को ओपीडी, टीकाकरण या विभागीय किसी भी अभियान व कार्यक्रम के दौरान मतदाताओं को पुनरीक्षण कार्य की महत्ता बताकर उसे प्रेरित करने को कहा. पुनरीक्षण कार्य की बारीकियों से अवगत कराते शुद्ध रूप से मतदाता सूची बनाने में अपना योगदान देने को कहा. स्थानीय निवासी कर्मियों को बीएलओ से संपर्क कर पुनरीक्षण कराने व विधानसभा क्षेत्र से बाहर के कर्मियों को अपने परिवार को इसके प्रति जागरूक करने को कहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

