10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गरीब, मजदूर व वंचितों के हक की लड़ाई में समर्पित रहा बलराम सिंह का जीवन

बलराम सिंह यादव नगर, कोरियापट्टी में सोमवार को पूर्व विधान परिषद सदस्य कॉमरेड बलराम सिंह यादव की चौथी पुण्यतिथि समारोहपूर्वक मनायी गयी

समारोह पूर्वक मनायी गयी कॉमरेड बलराम सिंह यादव की चौथी पुण्यतिथि जदिया. बलराम सिंह यादव नगर, कोरियापट्टी में सोमवार को पूर्व विधान परिषद सदस्य कॉमरेड बलराम सिंह यादव की चौथी पुण्यतिथि समारोहपूर्वक मनायी गयी. इस अवसर पर बड़ी संख्या में विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं व आम लोगों ने उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया. समारोह में सीपीएम के राज्य सचिव कॉमरेड ललन चौधरी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे. जबकि सीपीएम विधायक दल के नेता कॉमरेड अजय कुमार विशिष्ट अतिथि रहे. दोनों नेताओं ने अपने संबोधन में कहा कि बलराम सिंह यादव ने अपना संपूर्ण जीवन गरीब, मजदूर और वंचितों के हक की लड़ाई में समर्पित कर दिया था. वे सादगी, संघर्ष और जनसेवा की मिसाल थे. पूर्व विधायक यदुवंश यादव, बैद्यनाथ मेहता, परमेश्वरी सिंह यादव, गणेश मानव, शत्रुघ्न चौधरी, साहित्यकार शम्भूनाथ अरुणाभ, रामलखन भारती, राजेन्द्र यादव, रणधीर यादव, समाजसेवी दीपक साह, गणेश प्रसाद सुमन, ई हरिश्चंद्र मंडल, नीतू सिंह यादव के अलावे बलराम सिंह यादव के पुत्रबधू गुड्डी कुमारी श्वेता सहित कई नेताओं ने कहा कि कॉमरेड बलराम सिंह यादव का राजनीतिक जीवन सदैव ईमानदारी और सामाजिक न्याय की लड़ाई को समर्पित रहा. वक्ताओं ने उपस्थित कार्यकर्ताओं से उनके अधूरे सपनों को पूरा करने के लिए संघर्ष जारी रखने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि आज के दौर में जब राजनीति में व्यक्तिगत स्वार्थ और अवसरवादिता हावी है, ऐसे में कॉमरेड बलराम सिंह यादव जैसे नेताओं के आदर्श और भी प्रासंगिक हो जाते हैं. इस अवसर पर बड़ी संख्या में स्थानीय जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता और आम नागरिक मौजूद रहे. कार्यक्रम के अंत में उनके योगदान को याद करते हुए उन्हें नमन किया गया और दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गयी. कार्यक्रम की अध्यक्षता कोरियापट्टी मुखिया राजेश कुमार जबकि मंच संचालन ई एल के निराला ने की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel