15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बैद्यनाथ प्रसाद भगत बने भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य

बैद्यनाथ भगत लम्बे समय से भाजपा संगठन में सक्रिय भूमिका निभाते आ रहे हैं

राघोपुर. भारतीय जनता पार्टी सुपौल जिला इकाई के वरिष्ठ नेता बैद्यनाथ प्रसाद भगत को भाजपा बिहार प्रदेश कार्यसमिति सदस्य के रूप में मनोनीत किया गया है. उनकी नियुक्ति की घोषणा होते ही पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों में उत्साह और खुशी की लहर दौड़ गई. बैद्यनाथ भगत लम्बे समय से भाजपा संगठन में सक्रिय भूमिका निभाते आ रहे हैं. उन्होंने पार्टी के विभिन्न पदों पर रहते हुए संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत करने में अहम योगदान दिया है. वे एक अनुभवी संगठनकर्ता और जनप्रिय नेता के रूप में जाने जाते हैं. जिले में भाजपा की पकड़ मजबूत करने, कार्यकर्ताओं को जोड़ने और जनसंपर्क बढ़ाने में उनकी भूमिका सदैव सराहनीय रही है. मनोनयन पर प्रतिक्रिया देते हुए भगत ने कहा, मैं पार्टी नेतृत्व का हृदय से आभार प्रकट करता हूं. संगठन ने जो विश्वास मुझ पर जताया है, उसके अनुरूप पूरी निष्ठा से पार्टी और जनता के हित में कार्य करता रहूंगा. इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष सहित कई वरिष्ठ नेताओं ने श्री भगत को बधाई दी और आशा जताई कि उनके मार्गदर्शन में जिले में पार्टी और सशक्त होकर आगे बढ़ेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel