15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

किसान के घर से 46 बोरी खाद जब्त

यह कार्रवाई शाम करीब 08 बजे कृषि विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने की

वीरपुर. गुप्त सूचना के आधार पर कृषि विभाग की टीम ने मंगलवार की शाम वीरपुर अनुमंडल क्षेत्र के परमानन्दपुर पंचायत के वार्ड संख्या 02 (जीरवा) में छापेमारी कर एक घर से 46 बोरी यूरिया जब्त किया. यह कार्रवाई शाम करीब 08 बजे कृषि विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने की. छापेमारी के दौरान वीरपुर थाने के पदाधिकारी व सशस्त्र बल के जवानों के साथ एसएसबी सतना बीओपी के अधिकारी और महिला जवान भी मौजूद थे. कार्रवाई का नेतृत्व अनुमंडल कृषि पदाधिकारी संजीव कुमार तांती ने किया. उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि धीरेन्द्र यादव नामक ग्रामीण के घर में अवैध रूप से खाद का भंडारण किया गया है. जानकारी की पुष्टि के बाद एसएसबी 45वीं बटालियन और वीरपुर थाने को सूचना दी गई व संयुक्त टीम बनाकर छापेमारी की गई. छापेमारी के दौरान जब्त किए गए खाद के कागजात मांगे गए, लेकिन घरवालों ने कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया. ग्रामीणों ने भी पुष्टि की कि धीरेन्द्र यादव की कोई खाद की दुकान नहीं है. इसके बाद खाद को जब्त कर लिया गया और मामले में प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है. इस कार्रवाई में प्रखंड कृषि समन्वयक धर्मेन्द्र कुमार, राजीव रंजन, विजय गुप्ता, वीरपुर थाना के सब-इंस्पेक्टर रतन पासवान तथा एसएसबी सतना बीओपी के अधिकारी व जवान शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel