सुपौल. विश्व युवा कौशल दिवस 2025 के अवसर पर राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान से मंगलवार को जागरूकता प्रभात फेरी निकाली गई. प्रभात फेरी विभिन्न मार्गों का भ्रमण करते पुनः संस्थान परिसर पहुंची. जहां कार्यक्रम का समापन प्रशिक्षुओं द्वारा आईटीआई शब्द की मानव शृंखला बनाकर किया गया, जो संस्थान की एकता, कौशल और रचनात्मकता का प्रतीक बना. इस मौके पर प्राचार्य सरोज कुमार सिंह ने कहा कि प्रभात फेरी का उद्देश्य युवाओं को कौशल विकास, तकनीकी प्रशिक्षण एवं स्वरोजगार के अवसरों के प्रति जागरूक करना था. उन्होंने छात्रों को समय के अनुसार दक्षता अर्जित कर आत्मनिर्भर बनने हेतु प्रेरित किया. प्रभात फेरी में प्रशिक्षु उत्साहपूर्वक शामिल हुए एवं हाथों में कौशल संबंधी नारों व बैनरों के साथ शामिल हुए. जहां “कौशल है तो भविष्य है “, “तकनीक से तरक्की ” जैसे प्रभावशाली नारे लगाए गए. प्रभात फेरी में अरुण रॉय, विजय कुमार, अनुदेशक प्रवीण, सुमन, सोलन, मुकेश, नेहा, शिल्पा, हिमांशु, उज्ज्वल, पारस, गौतम, विपिन , जयनारायण, आशुतोष, आलोक, ब्रजेश, मुरारी, प्रशांत, रंजीत, संजीव, अनिल, विनोद सहित अन्य सभी कर्मचारी शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

