– भक्तिमय हुआ पूरा शहर सुपौल. जिला मुख्यालय अंतर्गत सदर अस्पताल चौक स्थित शहर के प्रसिद्ध महावीर मंदिर में बुधवार की शाम नव वर्ष 2025 के स्वागत को लेकर 09 दिवसीय अष्टयाम-संकीर्तन का भव्य शुभारंभ किया गया. बीते वर्षों की परंपरा को निभाते हुए नया साल शुरू होने से एक दिन पूर्व आरंभ हुए इस आयोजन से महावीर चौक सहित आसपास का पूरा इलाका भक्तिरस में डूब गया है. गौरतलब है कि महावीर मंदिर में बीते 59 वर्षों से प्रत्येक वर्ष नव वर्ष के अवसर पर अष्टयाम-संकीर्तन का आयोजन किया जाता रहा है. इसी कड़ी में इस वर्ष भी पूरे श्रद्धा और उल्लास के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की गई. आयोजन को लेकर मंदिर को आकर्षक ढंग से सजाया गया है. रंग-बिरंगी बिजली की लड़ियों से सुसज्जित मंदिर शाम होते ही मनमोहक दृश्य प्रस्तुत कर रहा है. अष्टयाम समिति के सचिव गंगा साह ने बताया कि 09 दिवसीय इस अष्टयाम-संकीर्तन की तैयारी काफी पहले से की जा रही थी. कार्यक्रम में दर्जनों भजन-कीर्तन मंडलियां भाग ले रही हैं. दिन-रात चलने वाले इस अखंड अष्टयाम में श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों का भरपूर सहयोग मिल रहा है. उन्होंने बताया कि अष्टयाम-संकीर्तन का समापन 09 जनवरी को विधिवत पूजा-अर्चना एवं हवन के साथ किया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

