राघोपुर. प्रखंड क्षेत्र के सिमराही बाजार सहित आसपास के इलाकों में पिछले चार दिनों से भीषण शीतलहर का प्रकोप जारी है. कड़ाके की ठंड के कारण जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया है. खासकर सुबह और शाम के समय ठंड का असर अधिक देखने को मिल रहा है. जिससे राहगीरों, दुकानदारों और रोजमर्रा का काम करने वाले मजदूरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. शीतलहर के कारण बाजार में आवाजाही कम हो गई है. वहीं खुले में काम करने वाले श्रमिकों और दूर-दराज से आने वाले मरीजों को भी ठंड से काफी दिक्कत हो रही थी. लोगों की बढ़ती समस्याओं को देखते हुए राघोपुर सीओ रश्मि प्रिया ने त्वरित पहल करते हुए विभिन्न सार्वजनिक स्थलों पर अलाव की व्यवस्था करवाई है. अलाव की व्यवस्था प्रखंड कार्यालय परिसर, रेफरल अस्पताल, गोल चौक और राघोपुर डाकघर जैसे प्रमुख स्थानों पर की गई है. जहां लोगों की आवाजाही अधिक रहती है. इन स्थानों पर अलाव जलने से स्थानीय लोगों, राहगीरों तथा अस्पताल आने वाले मरीजों और उनके परिजनों को ठंड से काफी राहत मिल रही है. स्थानीय लोगों ने प्रशासन की इस पहल की सराहना की है और कहा है कि अलाव की व्यवस्था से ठंड के इस मौसम में बड़ी राहत मिली है. वहीं सीओ रश्मि प्रिया ने बताया कि जब तक शीतलहर का प्रकोप जारी रहेगा. तब तक अलाव की व्यवस्था निरंतर जारी रखी जाएगी. उन्होंने कहा कि प्रशासन का प्रयास है कि कोई भी व्यक्ति ठंड के कारण परेशान न हो और सभी को आवश्यक राहत मिलती रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

