9.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शिविर में जमीन संबंधी विसंगतियों के संदर्भ में प्राप्त किये गये आवेदन

प्रखंड क्षेत्र की पिपरा खुर्द पंचायत भवन में सोमवार को दूसरे राजस्व महाअभियान शिविर का आयोजन किया गया

सरायगढ़. प्रखंड क्षेत्र की पिपरा खुर्द पंचायत भवन में सोमवार को दूसरे राजस्व महाअभियान शिविर का आयोजन किया गया. आयोजित शिविर में लगे स्टाल पर आवेदन पत्र जमा करने के लिए भू स्वामियों की भीड़ जुटी रही. सीओ धीरज कुमार, राजस्व अधिकारी राकेश रंजन ने बताया कि पिपरा खुर्द में दूसरे शिविर के माध्यम से जमाबंदी में त्रुटि सुधार, खाता, खेसरा, रकवा एवं आपसी बंटवारा आवेदन के साथ विभिन्न प्रकार के कागजातों का सुधार शिविर द्वारा किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि राजस्व महाअभियान को लेकर राजस्व कर्मचारी घर घर जाकर जमीन से संबंधित कागजातों की जांच करेंगे. राजस्व कर्मचारी को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गए. उन्होंने कहा कि सभी कार्य गुणवत्तापूर्ण और पारदर्शिता के साथ करेंगे. सीओ ने बताया कि 16 अगस्त से 20 सितंबर तक राजस्व महाअभियान शिविर का आयोजन पंचायत वार निर्धारित तिथि अनुसार समय से किया जा रहा है. रैयत से अपने अपने कागजातों के साथ शिविर में पहुंचने की अपील की. ताकि शिविर के माध्यम से त्रुटि का निष्पादन किया जा सके. इस मौके पर राजस्व अधिकारी राकेश रंजन, मुखिया राजेंद्र साह, राजस्व कर्मचारी नवीन चन्द्र ठाकुर, संजीव कुमार, सरवन सहनी, आशीष कुमार, निरंजन, देवेन्द्र कुमार भारती सहित रैयत मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel