वीरपुर. मुहर्रम पर्व के मद्देनजर शांति और सौहार्द्रपूर्ण वातावरण बनाए रखने को लेकर शनिवार की शाम वीरपुर अनुमंडल प्रशासन द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया. यह मार्च अनुमंडल पदाधिकारी नीरज कुमार और एसडीपीओ सुरेन्द्र कुमार के नेतृत्व में निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात था. फ्लैग मार्च की शुरुआत वीरपुर थाना परिसर से हुई, जो गोल चौक, मेन रोड, हटिया चौक, नेताजी सुभाष मार्ग, सुभाष चौक और कारगिल चौक सहित विभिन्न चौक-चौराहों से गुजरता हुआ पुनः थाना परिसर में समाप्त हुआ. इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने लोगों से अपील की कि वे मुहर्रम पर्व को सौहार्द और भाईचारे के साथ मनाएं व किसी भी तरह की अफवाहों से बचें. फ्लैग मार्च के दौरान एसडीएम नीरज कुमार ने कहा कि, मुहर्रम को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए प्रशासन पूरी तरह तैयार है. फ्लैग मार्च का उद्देश्य आम जनता में विश्वास कायम करना और असामाजिक तत्वों में भय उत्पन्न करना है. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी, और कानून व्यवस्था से संबंधित किसी भी समस्या की सूचना तत्काल प्रशासन को दें. वहीं, एसडीपीओ सुरेन्द्र कुमार ने बताया कि फ्लैग मार्च के माध्यम से लोगों को यह संदेश देना है कि कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस पूरी तरह सजग और सतर्क है. फ्लैग मार्च के दौरान सीओ हेमंत कुमार अंकुर, सर्किल इंस्पेक्टर अनुप्रिया, थानाध्यक्ष राजकिशोर मंडल, एएसआई धीरेन्द्र शास्त्री, एसआई रतन पासवान, एसआई शेखर सिंह, एसआई ज्योति कुमारी समेत भारी संख्या में पुलिस के जवान मौजूद थे. नगर के विभिन्न हिस्सों में गश्ती और निगरानी के लिए अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

