13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रतनपुर पैक्स की वार्षिक आमसभा सम्पन्न, किसानों को जल्द मिलेगा 2500 एमटी क्षमता वाला नया गोदाम

कार्यक्रम की अध्यक्षता पैक्स अध्यक्ष सह मुखिया संतोष मेहता ने की

वीरपुर. रतनपुर पंचायत स्थित पैक्स कार्यालय परिसर में मंगलवार को वार्षिक आमसभा 2025 का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता पैक्स अध्यक्ष सह मुखिया संतोष मेहता ने की. आमसभा में पंचायत के सैकड़ों किसान शामिल हुए और अपनी उपस्थिति से आयोजन को सफल बनाया. कार्यक्रम की शुरुआत में प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी रोशन सिंह, सरपंच कृष्णदेव गोईत, सब्जी उत्पादक समिति के प्रखंड अध्यक्ष प्रशांत कुमार मेहता, और उपमुखिया संजय यादव को बुके देकर सम्मानित किया गया. पैक्स अध्यक्ष संतोष मेहता ने अपने संबोधन में संस्था की प्रगति पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा, 2012 से पैक्स में कार्यरत हूं, पहले गोदाम नहीं था, लेकिन अब हमारे पास 1700 मीट्रिक टन क्षमता वाला गोदाम है. यह किसानों की मेहनत और सहयोग से ही संभव हुआ है. उन्होंने बताया कि रतनपुर पैक्स को बिहार में छठा और जिले में पहला स्थान मिला है, जो यहां की पारदर्शिता और कुशल प्रबंधन का प्रमाण है. बैठक में प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र की स्थापना जल्द रतनपुर पैक्स परिसर में की जाएगी. धान की तरह गेहूं खरीद का भी प्रस्ताव सरकार को भेजा गया है. 2500 मीट्रिक टन क्षमता वाला नया गोदाम रतनपुर में बनेगा, जिससे मक्का जैसी फसलों के भंडारण में मदद मिलेगी. पैक्स को नाबार्ड द्वारा राज्य के टॉप 10 पैक्स में शामिल किया गया है. प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी रोशन सिंह ने अपने संबोधन में कहा, सहकारिता सबके लिए और सब एक के लिए होती है. सरकार द्वारा निर्धारित दर पर खाद्यान्न की आपूर्ति से किसानों को बिचौलियों से मुक्ति मिल रही है. उन्होंने बताया कि सरकार अब दलहन फसलों की भी खरीद करने जा रही है, जिससे किसानों को उचित मूल्य प्राप्त होगा. किसान ललितेश्वर सिंह द्वारा खाद की अनुपलब्धता का मुद्दा उठाया गया. इस पर अध्यक्ष संतोष मेहता ने कहा कि वर्तमान में मांग के मुकाबले केवल 20 प्रतिशत खाद ही उपलब्ध हो पाती है, लेकिन इस संबंध में विभाग से लगातार संवाद किया जा रहा है. रतनपुर में अन्य पंचायतों के किसान भी खाद लेने आते हैं, जिससे दबाव और अधिक बढ़ जाता है. इस अवसर पर पीआरएस दिनेश यादव, चंदेश्वर मेहता, तपेश्वर मिश्रा, रामनरेश सिंह, सीताराम मंडल, भोला मेहता, मनीनाथ चटर्जी सहित सैकड़ों किसान मौजूद रहे और पैक्स की कार्यप्रणाली पर संतोष व्यक्त किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel