सुपौल. सदर प्रखंड स्थित करिहो पंचायत में मंगलवार को प्राथमिक कृषि साख समिति की वार्षिक आमसभा का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ समाजसेवी कामता प्रसाद गुप्ता ने की. आमसभा में पैक्स अध्यक्ष जनार्दन यादव ने वर्ष भर की गतिविधियों का लेखा-जोखा प्रस्तुत करते हुए सरकार द्वारा किसानों के हित में चलाई जा रही योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी. जनार्दन यादव ने कहा कि बिहार सरकार द्वारा पैक्स को कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां सौंपी जा रही हैं, जिनका निर्वहन वह किसानों के सहयोग से पूरी निष्ठा के साथ कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि पैक्स अब केवल खाद-बीज वितरण तक सीमित नहीं रह गया है, बल्कि यह किसानों के समग्र विकास में एक सशक्त माध्यम बन चुका है. इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी सुरेंद्र नारायण पाठक ने कहा कि भारत सरकार के सहकारिता मंत्री एवं गृह मंत्री अमित शाह के नेतृत्व में सहकारिता के क्षेत्र में व्यापक सुधार किए जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि अब किसानों को खाद-बीज के लिए शहर जाने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि यह सारी सुविधाएं पैक्स के माध्यम से गांव में ही उपलब्ध कराई जा रही है. पाठक ने कहा कि भारत सरकार द्वारा जन औषधि केंद्र, कृषि ऋण, और फसल क्षति मुआवजा जैसी सुविधाएं भी अब सहकारिता प्रणाली के माध्यम से किसानों को मिल रही है. उन्होंने राज्य सरकार की भी सराहना करते हुए कहा कि कृषि क्षेत्र में लगातार सुधारात्मक रोडमैप बनाकर कार्य किया जा रहा है. कार्यक्रम को शिव नारायण दास, रघुवंश ठाकुर, अशोक पासवान, रामदेव मंडल, सुरेंद्र शाह, किशोर कुमार पाठक, विशेश्वर पाठक, और देबू दास सहित कई वक्ताओं ने संबोधित किया. मंच संचालन अधिवक्ता हरे राम मंडल ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन पैक्स प्रबंधक पप्पू यादव ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

