वीरपुर. नगर पंचायत के एसएसबी मुख्यालय से प्रोफेसर कॉलोनी होते हुए एसएच 91 तक जाने वाली सड़क का इस समय जीर्णोद्धार कार्य चल रहा है. सड़क निर्माण कार्य में हो रही अनियमितताओं को लेकर स्थानीय लोगों में नाराजगी बढ़ती जा रही है. व्यवहार न्यायालय के अधिवक्ता श्यामानन्द मिश्रा और वार्ड नंबर 12 के पार्षद रंजीत सिंह समेत अन्य लोगों ने निर्माण कार्य पर असंतोष जताते हुए सुपौल डीएम का ध्यान आकर्षित कराया है. अधिवक्ता श्यामानन्द मिश्रा ने बताया कि यह सड़क वार्ड नंबर 12 और 13 के बीच से गुजरती है और वीरपुर की लाइफलाइन मानी जाती है. इसी मार्ग से रोजाना हजारों लोग एसएसबी कैंप, व्यवहार न्यायालय और अनुमंडल कार्यालय आते-जाते हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि पुराने सड़क पर ही नई सड़क का निर्माण कराया जा रहा है और कहीं भी बोर्ड नहीं लगाया गया है जिससे यह स्पष्ट हो कि कार्य का स्वरूप और मानक क्या है. इसके अलावा ले-आउट के विपरीत जीएसबी की जगह बालू और फिल्टर गिट्टी का उपयोग किया जा रहा है, जो मानक के अनुरूप नहीं है. स्थानीय लोगों का कहना है कि पहले यह कार्य नगर पंचायत के जिम्मे था, लेकिन तकनीकी गड़बड़ी के कारण अब इसे ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा कराया जा रहा है. इस संबंध में पूछे जाने पर ग्रामीण कार्य विभाग के एसडीओ अमित बसाक ने स्वीकार किया कि निर्माण कार्य में शिकायत मिली थी, जिसे सुधार लिया गया है. उन्होंने दावा किया कि अब किसी तरह की समस्या नहीं रहेगी. हालांकि विभागीय दावे के बावजूद स्थानीय लोग निर्माण कार्य की गुणवत्ता को लेकर संतुष्ट नहीं हैं. उनका कहना है कि मानकों की अनदेखी से सड़क टिकाऊ नहीं होगी और कुछ ही समय बाद फिर खराब हो जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

