सुपौल. युवा कांग्रेस के बिहार प्रदेश सचिव लक्ष्मण कुमार झा ने सदर प्रखंड अंतर्गत बरुआरी, जगतपुर, बेला, एकमा, बलहा, परसरमा और मोहनिया गांव का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से बातचीत कर आरोप लगाया कि वोटर लिस्ट सुधार के नाम पर कई लोगों को वोट देने के अधिकार से वंचित करने की कोशिश की जा रही है. लक्ष्मण झा ने ग्रामीणों से अपील की कि वे किसी भी साजिश के शिकार न हों और वोटर लिस्ट में अपना नाम अवश्य जांचे. उन्होंने कहा कि यह केवल चुनावी मुद्दा नहीं है, बल्कि लोकतंत्र में आम जनता के अधिकारों की रक्षा का सवाल है. उन्होंने बताया कि आगामी 26 अगस्त को जननायक राहुल गांधी वोट अधिकार यात्रा के तहत सुपौल पहुंचेंगे. इस अवसर पर बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव समेत कई विपक्षी नेता भी मौजूद रहेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

