कुनौली. डगमारा पंचायत के चुटियाही गांव में मंगलवार को सुनीता कृषि उद्यमी सेवा केंद्र का विधिवत उद्घाटन किया गया. इस अवसर पर जिला परियोजना प्रबंधक (जीविका) विजय सहनी, प्रखंड प्रमुख रामप्रवेश यादव, प्रखंड परियोजना प्रबंधक (जीविका) ध्रुव कुमार, एरिया कोऑर्डिनेटर (जीविका) सचिदानंद कुमार, उद्यमी केंद्र की संचालिका सुनीता कुमारी, संजीत कुमार सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने संयुक्त रूप से फीता काटकर केंद्र का उद्घाटन किया. उद्घाटन के बाद केंद्र की संचालिका सुनीता कुमारी ने सभी उपस्थित अतिथियों को पारंपरिक पाग और चादर देकर सम्मानित किया. इस दौरान बीपीएम (जीविका) विजय सहनी ने बताया कि यह उद्यमी सेवा केंद्र केंद्र जीविका के माध्यम से स्थापित किया गया है और इसके लिए सुनीता कुमारी को निःशुल्क प्रमाण पत्र व लाइसेंस उपलब्ध कराया गया है. उन्होंने कहा कि आमतौर पर यह लाइसेंस प्राप्त करना मुश्किल होता है, लेकिन जीविका के सहयोग से यह कार्य सरल और सुलभ हो सका है, जिससे कम शिक्षा स्तर की महिलाएं भी आत्मनिर्भर बन रही हैं. बीपीएम ध्रुव कुमार ने इसे आत्मनिर्भरता की दिशा में एक उत्कृष्ट पहल बताया. उन्होंने कहा कि यह केंद्र स्थानीय किसानों को सस्ते और गुणवत्तापूर्ण खाद-बीज उपलब्ध कराने में मददगार साबित होगा. वहीं, एरिया कोऑर्डिनेटर सचिदानंद कुमार ने कहा कि इस केंद्र के माध्यम से अब ग्रामीणों को कृषि से जुड़ी सभी जरूरी सामग्री उचित दर पर आसानी से मिल सकेगी. प्रखंड प्रमुख रामप्रवेश यादव ने केंद्र के उद्घाटन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि डगमारा जैसे सुदूर और सुविधाविहीन क्षेत्र में इस प्रकार के कृषि केंद्र की आवश्यकता लंबे समय से महसूस की जा रही थी. उन्होंने कहा कि अब किसानों को खाद-बीज की किल्लत नहीं झेलनी पड़ेगी और इससे क्षेत्र में कृषि उत्पादकता भी बढ़ेगी. साथ ही, जीविका के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि इसके माध्यम से ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में ठोस कदम उठाए जा रहे हैं. इस अवसर पर उप प्रमुख श्रीप्रसाद मेहता, सरपंच जिबछ कामत, दामोदर मंडल, कमल पासवान, संजीत कुमार, संतोष पासवान, हेमचंद्र साह सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण, किसान, जनप्रतिनिधि और जीविका कैडर के सदस्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

