15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शांतिपूर्ण आयोजन को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क

मुहर्रम को लेकर अनुमंडल स्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित

– मुहर्रम को लेकर अनुमंडल स्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित त्रिवेणीगंज. आगामी मुहर्रम पर्व को लेकर गुरुवार को अनुमंडलीय परिसर स्थित सभागार में अनुमंडल स्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता एसडीएम अभिषेक कुमार ने की. इस बैठक में छातापुर एवं त्रिवेणीगंज प्रखंड के बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों एवं गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही. बैठक में एसडीएम अभिषेक कुमार के साथ एसडीपीओ विभाष कुमार, सर्किल इंस्पेक्टर सुनील कुमार पासवान तथा त्रिवेणीगंज थाना अध्यक्ष रामसेवक रावत शामिल हुए. अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि मुहर्रम का पर्व शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त वातावरण में संपन्न हो, इसके लिए प्रशासन द्वारा व्यापक तैयारियां की गई हैं. 925 लोगों पर की गई निरोधात्मक कार्रवाई, 74 जगहों पर पुलिस बल तैनात एसडीएम अभिषेक कुमार ने बताया कि अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत बीएनएसएस की धारा 126 के तहत करीब 925 लोगों पर निरोधात्मक कार्रवाई की गई है. पर्व के दिन कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कुल 74 स्थानों पर पुलिस पदाधिकारियों और दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है. एसडीपीओ विभाष कुमार ने कहा कि सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर प्रशासन की कड़ी नजर है. किसी भी तरह की भ्रामक सूचना, अफवाह या तथ्यहीन पोस्ट फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने आमजन से अपील की कि अफवाहों पर ध्यान न दें और यदि कहीं कोई गड़बड़ी दिखाई दे, तो तुरंत प्रशासन को सूचना दें. अधिकारियों ने कहा कि प्रशासन पूर्ण रूप से तैयार है और सभी समुदायों एवं जनप्रतिनिधियों के सहयोग से पर्व को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए कटिबद्ध है. बैठक में कनीय अभियंता राकेश कुमार, कॉमरेड जयनारायण यादव, सज्जन कुमार संत, जदयू प्रखंड अध्यक्ष कमाल खां, राजद प्रखंड अध्यक्ष दुर्गी सरदार, जगदेव राम, बौधी यादव, गौरी शंकर भगत, मो मसन, शत्रुघ्न चौधरी सहित दोनों प्रखंडों के कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel