जदिया. आगामी मुहर्रम पर्व को लेकर प्रशासन ने क्षेत्र में शांति एवं सौहार्द बनाए रखने के लिए कमर कस ली है. इसी क्रम में गुरुवार की शाम जदिया थाना क्षेत्र में पुलिस की ओर से फ्लैग मार्च निकाला गया. यह मार्च सर्किल इंस्पेक्टर सुनील कुमार पासवान एवं थानाध्यक्ष राजीव कुमार के संयुक्त नेतृत्व में किया गया, जिसमें स्थानीय पुलिस बल के साथ-साथ सशस्त्र जवानों ने भी भाग लिया. फ्लैग मार्च की शुरुआत जदिया थाना परिसर से हुई, जो ताजिया जुलूस के पारंपरिक मार्गों सहित क्षेत्र के विभिन्न संवेदनशील इलाकों से होकर गुजरा. इस दौरान पुलिसकर्मी पैदल मार्च करते नजर आए, जबकि उनके पीछे पुलिस वाहन भी सुरक्षा व्यवस्था संभाले हुए थे. इस फ्लैग मार्च का मुख्य उद्देश्य जनता में सुरक्षा का भरोसा पैदा करना और असामाजिक तत्वों को सख्त चेतावनी देना था कि प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में है. पूरे मार्ग पर लोगों ने पुलिस के इस कदम का स्वागत करते हुए सहयोग का आश्वासन दिया. थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि मुहर्रम पर्व को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण माहौल में सम्पन्न कराने को लेकर पुलिस सतर्क है. सभी ताजिया जुलूस मार्गों की पहचान कर ली गई है और संवेदनशील स्थलों पर विशेष निगरानी रखी जाएगी. उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा, कोई भी अफवाह फैलाने या उपद्रव करने की कोशिश करेगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. आम लोग किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें और प्रशासन का सहयोग करें. फ्लैग मार्च के दौरान कई स्थानों पर आम नागरिकों ने पुलिस की इस मुहिम का स्वागत किया और कहा कि इस प्रकार की पहल से लोगों में सुरक्षा का भाव बढ़ता है. साथ ही उन्होंने मुहर्रम को शांति और भाईचारे के साथ मनाने का संकल्प भी दोहराया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

