10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गोली कांड का एक अभियुक्त वीरपुर से गिरफ्तार

घटना के बाद चंदन कुमार को पेट और रीढ़ की हड्डी में गोली लगने की वजह से कई दिनों तक सुपौल के निजी अस्पताल में भर्ती रहना पड़ा था

राघोपुर. थाना क्षेत्र के डुमरी पंचायत में बीते दिन दवा व्यवसायी के साथ हुए गोली कांड मामले में पुलिस ने सफलता हासिल की है. पुलिस ने कांड के दूसरे अभियुक्त को भी गिरफ्तार कर लिया. पुलिस को मिली इस सफलता को लेकर शनिवार को डीएसपी सुरेंद्र कुमार ने राघोपुर थाना परिसर में एक प्रेसवार्ता आयोजित कर इस संदर्भ में जानकारी दिया. डीएसपी ने बताया कि गत 12 अप्रैल को थाना क्षेत्र के डुमरी पंचायत में दवा व्यवसायी के साथ हुए गोली कांड मामले में पुलिस ने जहां एक आरोपित नीरज कुमार को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था, वहीं शुक्रवार को पुलिस ने वैज्ञानिक अनुसंधान के आधार पर उक्त कांड में संलिप्त एक और अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है. जिसकी पहचान थाना क्षेत्र के हुलास पंचायत अंतर्गत भरना टोला वार्ड नंबर 04 निवासी जीवछ कुमार के रूप में किया गया. बताया कि जीवछ कुमार को पुलिस ने वीरपुर से गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया कि गोलीकांड की घटना के बाद त्वरित गति से कार्यवाही करते हुए एसपी के निर्देशानुसार थानाध्यक्ष नवीन कुमार के नेतृत्व में एक जांच टीम गठित कर कार्यवाही शुरू कर दी गई थी. इसके बाद से पुलिस लगातार अपराधियों के धर पकड़ के लिए प्रयासरत थी. बताया कि उक्त अपराधी को मिलाकर अब तक इस कांड में दो अपराधियों की गिरफ्तारी कर ली गई है. शेष एक अपराधी की गिरफ्तारी भी जल्द ही कर ली जाएगी. उन्होंने बताया कि छापामारी दल में थानाध्यक्ष नवीन कुमार, अपर थानाध्यक्ष जैनेन्द्र कुमार झा, पुलिस अवर निरीक्षक मुकुल आजाद सहित सशस्त्र बल शामिल रहे. जिन्होंने मोबाइल सर्विलांस और सघन छापेमारी कर इस अभियुक्त को पकड़ने में सफलता हासिल किया है. मालूम हो कि गत 12 अप्रैल को डुमरी निवासी सुमित कुमार चौधरी अपने भाई चंदन कुमार के साथ सिमराही स्थित अपना दवा दुकान बंद कर घर जा रहे थे. इसी दौरान धरहरा से ही एक बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने उनका पीछा करना शुरू किया. उनके घर के समीप जाकर अपराधियों ने चंदन कुमार को गोली मार दिया. इसके बाद ग्रामीणों ने एक अपराधी को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. जबकि दो अन्य भागने में सफल रहा था. वहीं घटना के बाद चंदन कुमार को पेट और रीढ़ की हड्डी में गोली लगने की वजह से कई दिनों तक सुपौल के निजी अस्पताल में भर्ती रहना पड़ा था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel