– एसडीपीओ ने घटनास्थल का लिया जायजा, जल्द खुलासे का दावा वीरपुर बसंतपुर प्रखंड अंतर्गत एसएच 91 पर ब्लॉक मोड़ के समीप सोमवार सुबह बाइक सवार युवक के साथ मारपीट और लूट की घटना घटी है. इस संबंध में भीमनगर पंचायत वार्ड नंबर 07 निवासी 22 वर्षीय रौशन कुमार ने वीरपुर थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है. पीड़ित रौशन कुमार ने पुलिस को दिए आवेदन में बताया कि वह सोमवार की सुबह अपने घर से नेपाल के विराटनगर जाने के लिए निकले थे. इसी दौरान ब्लॉक मोड़ के पास दो बाइक पर सवार चार अज्ञात अपराधियों ने उनकी बाइक को घेर लिया और मारपीट शुरू कर दी. रौशन ने बताया कि एक अपराधी के पास पिस्टल था, जिसने जान से मारने की नीयत से पिस्टल के बट से उनके सिर पर वार किया, जिससे उनका सिर फट गया और वह घायल होकर सड़क पर गिर पड़े. हमलावर जाते-जाते रौशन का पर्स भी छीन ले गए, जिसमें 15 हजार नकद, गाड़ी के कागजात, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड और अन्य जरूरी दस्तावेज मौजूद थे. घटना के बाद घायल अवस्था में रौशन वीरपुर थाना पहुंचे, जहां से उन्हें अनुमंडलीय अस्पताल भेजा गया. वहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्होंने लिखित आवेदन दिया. एसडीपीओ ने लिया घटनास्थल का जायजा घटना की सूचना मिलते ही वीरपुर एसडीपीओ सुरेंद्र कुमार स्वयं घटनास्थल पर पहुंचे और पीड़ित से घटना की जानकारी ली. उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण कर स्थानीय लोगों से भी पूछताछ की. एसडीपीओ सुरेंद्र कुमार ने बताया कि घटनास्थल का गहन निरीक्षण किया गया है. आस-पास के क्षेत्रों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है. वैज्ञानिक तरीके से जांच जारी है और जल्द ही अपराधियों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सभी पहलुओं पर जांच शुरू कर दी है. पीड़ित के आवेदन के आधार पर अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

