22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विशेष वाहन जांच अभियान के दौरान चोरी की बाइक के साथ एक युवक गिरफ्तार

पुलिस ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है

वीरपुर. अपराध नियंत्रण के उद्देश्य से चलाए जा रहे विशेष समकालीन अभियान के तहत नगर पंचायत वार्ड नंबर 05 स्थित कुमार चौक पर पुलिस द्वारा वाहन जांच अभियान चलाया गया. इस दौरान एक चोरी की बाइक के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार युवक की पहचान अररिया जिले के बसमतिया थाना क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नंबर 05 निवासी दीपक कुमार पासवान के रूप में की गई है. पुलिस ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. थानाध्यक्ष राजकिशोर मंडल ने बताया कि पुलिस टीम नियमित गश्ती के दौरान वाहन जांच कर रही थी. इसी दौरान एक बाइक पर सवार दो युवक पुलिस को देखकर भागने लगे. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उनका पीछा किया. भागते हुए युवक नगर क्षेत्र के विभिन्न मार्गों से होते हुए बसंतपुर अमृत चौक तक पहुंचे, जहां बाइक का चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया. वहीं, बाइक पर पीछे बैठे दूसरे युवक को पुलिस ने मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया. थाना लाकर जब जब्त बाइक (नं. बीआर 50 क्यू / 5204) की जांच परिवहन एप के माध्यम से की गई, तो पाया गया कि बाइक का इंजन और चेसिस नंबर बदला गया है. इससे स्पष्ट होता है कि वाहन चोरी का है. जांच के बाद वीरपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज करते हुए गिरफ्तार युवक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गई और उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. थानाध्यक्ष ने यह भी बताया कि फरार हुए दूसरे आरोपित की पहचान कर ली गई है और उसे शीघ्र ही गिरफ्तार किया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel