जदिया थाना क्षेत्र अंतर्गत कोरियापट्टी पूरब पंचायत के विशुनिया वार्ड नंबर 07 में सोमवार की दोपहर एक दर्दनाक हादसे में छह वर्षीय मिठू कुमार की नहर में डूबने से मौत हो गई. मृतक की पहचान स्थानीय निवासी मुकेश शर्मा के पुत्र के रूप में हुई है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मिठू कुमार गांव के पास बहने वाली गंगापुर नहर में स्नान करने गया था. स्नान के दौरान वह नहर के गहरे पानी में चला गया और देखते ही देखते डूब गया. आसपास मौजूद ग्रामीणों ने बच्चे को बचाने का भरसक प्रयास किया, लेकिन काफी देर बाद उसका शव नहर से बरामद किया जा सका. घटना की सूचना मिलते ही पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और घर में मातमी सन्नाटा छा गया है. ग्रामीणों ने बताया कि मिठू बेहद होनहार और चंचल स्वभाव का बच्चा था, उसकी असमय मौत ने पूरे गांव को झकझोर कर रख दिया है. स्थानीय प्रशासन को घटना की सूचना दे दी गई है. वहीं, ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को मुआवज़ा देने की मांग की है ताकि विपत्ति की इस घड़ी में उन्हें कुछ राहत मिल सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

