वीरपुर बसंतपुर ई किसान भवन के सभागार में सोमवार को क्रॉप कटिंग को लेकर क़ृषि विभाग की ओर से अनुमंडल स्तरीय एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला में वीरपुर अनुमंडल के सभी तीनों प्रखंड बसंतपुर, राघोपुर और प्रतापगंज के प्रखंड क़ृषि समन्वयक और किसान सलाहकार के अलावे भूमि एवं राजस्व विभाग के पदाधिकारी और कर्मी मौजूद रहे. कार्यशाला की अध्यक्षता बसंतपुर प्रखंड संख्यिकी पदाधिकारी दुर्गादत्त झा ने की. कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य रबी महोत्सव में फसल कटनी को लेकर था. प्रशिक्षण के दौरान बताया गया कि प्रत्येक वर्ष रबी मौसम के फसल जैसे गेहूं, मक्का, मसूर, खेसारी इत्यादि का प्रत्येक पंचायत के पांच अलग-अलग जगहों पर कटनी की जानी है. जिसे ससमय पूरा किया जाय. जिसका रिपोर्ट ऑनलाइन भेजना है. कार्यशाला दोपहर एक बजे से शाम पंच बजे तक चला. कार्यशाला में कृषि समन्वयक धर्मेन्द्र कुमार, राजीव रंजन, वीरेंद्र कुमार, सुभाष चंद्र मरिक, नवल किशोर, सुमन कुमार, किसन सलाहकार उमेश कुमार, मनोज कुमार, सत्येंद्र झा, पिंटू पासवान, एटीएम सुरेन्द्र प्रसाद सिंह आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है