परेशानी. दो माह से सड़क पर बह रहा है पानी
Advertisement
गंदे पानी पार कर घाट पहुंचेगी व्रती
परेशानी. दो माह से सड़क पर बह रहा है पानी नया नगर मुहल्ला में गत दो माह से नाला का गंदा पानी बीच सड़क पर बह रहा है. इसी रास्ते से छठ व्रती घाटों पर छठ करने के िलए जाएंगी. जिसके कारण लोग काफी नाराह हैं. सुपौल : महापर्व छठ को लेकर नगर परिषद द्वारा […]
नया नगर मुहल्ला में गत दो माह से नाला का गंदा पानी बीच सड़क पर बह रहा है. इसी रास्ते से छठ व्रती घाटों पर छठ करने के िलए जाएंगी. जिसके कारण लोग काफी नाराह हैं.
सुपौल : महापर्व छठ को लेकर नगर परिषद द्वारा संपूर्ण नगर में सफाई अभियान चलाने के दावों की वार्ड नंबर 14 स्थित नया नगर मुहल्ला में पोल खुल कर रह गयी है. नया नगर मुहल्ला में गत दो माह से नाला का गंदा पानी बीच सड़क पर बह रहा है. शनिवार को स्थानीय लोगों ने एकजुट होकर नगर परिषद की उदासीनता पर नाराजगी प्रकट करते हुए इस वार्ड के साथ भेदभाव का आरोप लगाया. छठ व्रती वंदना वर्मा, सीता देवी, मीला देवी, रंजू देवी, पारो देवी, मंजू देवी, बेचनी देवी, रेणु वर्मा, रंजन देवी, सोनी देवी, राधा देवी आदि ने बताया कि दशहरा के पूर्व से ही इस मुहल्ले में सड़क पर नाला का गंदा पानी बह रहा है.
नवरात्र रहने के बावजूद नगर परिषद इस वार्ड में नाला को अतिक्रमण मुक्त कर जल निकासी की व्यवस्था करने में नाकाम रहा. वहीं दीपावली जैसे त्योहार पर भी वार्ड पार्षद व नगर परिषद से लगातार अनुरोध किये जाने के बावजूद इस समस्या का समाधान नहीं हो सका. इस स्थिति में लोगों को अब यह चिंता सता रही है कि गंदे पानी को पार कर वे किस प्रकार छठ घाट तक पहुंचेंगे.क्योंकि इस त्योहार में नियम और निष्ठा का बड़ा ही महत्व है.
वार्ड वासियों ने बताया कि नगर परिषद की चुप्पी के कारण गत एक वर्ष के दौरान नया नगर मुहल्ला में कई जगहों पर स्थानीय लोगों ने नाला में मिट्टी व कचरा डाल कर पानी का बहाव बाधित कर दिया है.
लोग इसके लिए पूरी तरह नगर परिषद को जिम्मेवार ठहरा रहे हैं. लोगों ने बताया कि नाला निर्माण के दौरान ही व्यापक पैमाने पर गड़बड़ी की गयी थी. बताया कि मुहल्ले में कुछ दूर नाला का निर्माण कर छोड़ दिया गया. इस वजह से मुहल्ले का सारा गंदा पानी बीच सड़क पर ही बह रहा है. नगर परिषद व वार्ड पार्षद के इस उदासीन रवैये के प्रति वार्डवासियों में आक्रोश है.
गांधी मैदान तालाब पर बना वॉच टावर. फोटो। प्रभात खबर
पूजन सामग्री खरीदने उमड़ी भीड़. फोटो। प्रभात खबर
फल-फूल खरीदते लोग. फोटो। प्रभात खबर
नाला को स्थानीय लोगों ने अवरुद्ध कर दिया है. इस वजह से जाम नाले का सारा पानी सड़क पर बह रहा है. छठ पर्व को देखते हुए नगर परिषद से वार्ता कर सफाई का कार्य करवाया जायेगा.
अजीत कुमार सिन्हा, वार्ड पार्षद
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement