सरायगढ़ : महापर्व छठ को लेकर प्रखंड क्षेत्र में 32 किलोमीटर पूर्वी कोसी तटबंध से लेकर 19 किलोमीटर तक कोसी नदी में छठ घाट का भौतिक सत्यापन बुधवार को बीडीओ वीरेंद्र कुमार, सीओ शरत कुमार मंडल तथा भपटियाही थानाध्यक्ष मुकेश कुमार मिश्रा ने किया. बीडीओ ने बताया कि पूर्वी कोसी तटबंध के किनारे कोसी नदी में सिमरी, कोढ़ली, नोनपार, कल्याणपुर, पुरानी भपटियाही तथा भपटियाही बाजार के लिए घाट का निरीक्षण किया गया.
उन्होंने बताया कि छठ पर्व के अवसर पर प्रत्येक घाट पर नाव, गोताखोर तथा पुलिस बल की तैनाती की जायेगी.