सभी थानाक्षेत्रों में चला छापेमारी अभियान
त्रिवेणीगंज : मंगलवार की रात थानाध्यक्ष राजीव कुमार झा के नेतृत्व में चलाये गये समकालीन अभियान के तहत थानाक्षेत्र के भिन्न-भिन्न कांडों के 11 अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गयी. थानाध्यक्ष राजीव कुमार झा ने बताया कि गिरफ्तार 11 वारंटी में 02 वारंटी विद्यानंद सरदार व हरिलाल सरदार स्थान डपरखा हेमंतगंज को न्यायिक हिरासत में सुपौल भेज दिया गया.
वहीं 06 वारंटी के द्वारा रिकॉल दिखाने पर थाने से मुक्त किया गया. वहीं 03 अभियुक्त को जमानतीय वारंट के तहत थाना से जमानत दी गयी.
जदिया प्रतिनिधि के अनुसार, थाना पुलिस नामजद व वारंटियों की गिरफ्तारी के लिए सघन छापेमारी कर रही है. मंगलवार की रात जदिया पुलिस ने पिलुवाहा पंचायत में छापेमारी कर कांड संख्या-116/15 के नामजद अभियुक्त जीतन यादव को गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष रजनीश कुमार केशरी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में सुपौल भेज दिया गया है.