Advertisement
अधूरा रह गया पिता का सपना
रविवार को अमन का शव घर पहुंचते ही परिवार में कोहराम मच गया. मां-पिता व परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. सिमराही : राजस्थान के कोटा में मेडिकल एंट्रेंस की तैयारी करने गये छात्र अमन गुप्ता के नदी में छलांग लगा आत्महत्या करने की खबर मिलते ही परिजनों में मातम छाया गया. रविवार को अमन […]
रविवार को अमन का शव घर पहुंचते ही परिवार में कोहराम मच गया. मां-पिता व परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
सिमराही : राजस्थान के कोटा में मेडिकल एंट्रेंस की तैयारी करने गये छात्र अमन गुप्ता के नदी में छलांग लगा आत्महत्या करने की खबर मिलते ही परिजनों में मातम छाया गया. रविवार को अमन का शव उसके घर पहुंचते ही परिवार में कोहराम मच गया. पिता सुधीश गुप्ता व परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं मां बेबी देवी दहार मार कर रोती रह-रह कर बेहोश हो रही है.
आसपास के लोग भी सदमे में हैं. पूरे परिवार को विपत्ति का पहाड़ टूट पड़ा है. कड़ी मेहनत व मशक्कत के बूते माता-पिता ने अपने बेटे को डॉक्टर बनाने के मंसूबे से पढ़ने के लिए कोटा भेजा था, लेकिन अमन के आत्म हत्या की खबर मिलते ही परिवार के सारे सपने बिखर गये.
अमन का अंतिम संस्कार रविवार को उसके सरायगढ़ प्रखंड अंतर्गत दाहोपट्टी स्थित पैतृक गांव में किया जा रहा है. मालूम हो कि घटना की सूचना मिलने पर मृतक छात्र के पिता व बहनोई उसका शव लाने के लिए कोटा गये हुए थे. रविवार के अपराह्न एंबुलेंस द्वारा अमन का शव उसके पैतृक गांव लाया गया.
मेधावी छात्र था अमन: मृतक अमन के पिता सुधीश गुप्ता पेशे से शिक्षक हैं. वे मध्य विद्यालय चंपानगर में शिक्षा मित्र (शिक्षक ) के रूप में कार्यरत हैं. शिक्षक श्री गुप्ता राघोपुर में किराया के मकान में रह कर बच्चों की परवरिश कर रहे हैं. लोगों ने बताया कि अमन पढ़ने में मेधावी था.
अमन के कई दोस्त कोटा में पढ़ते थे. अमन ने भी मां-पापा से कोटा में पढ़ने की जिद की, तो माता-पिता ने बेटे को छह माह पूर्व कोटा पढ़ाई के लिए भेजा था. मां बेबी देवी, छोटा भाई आकाश राज गुप्ता व परिजनों ने बताया की अमन खुद मेडिकल की तैयारी करने के लिए अपने मां-बाप को सीबीएससी से मेट्रिक परीक्षा अच्छे अंक से उत्तीर्ण होने के बाद कोटा जाने की इच्छा जाहिर किया था. ऐसे में उसके आत्महत्या की बात लोगों के गले नहीं उतर रही. लोगों ने मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग भी की है.
शोकाकुल है पूरा समाज
मेधावी छात्र के मौत पर स्कूली छात्र-छात्राओं में भी शोक का माहौल व्याप्त है. अमन के मौत की सूचना पर राजेन्द्रा पब्लिक स्कूल न्यू मार्केट राघोपुर के छात्र, छात्रा एवं विद्यालय शिक्षक ने शोक प्रकट किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement