7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोगों ने शांतिपूर्वक पर्व मनाने का लिया निर्णय

सुपौल : दुर्गापूजा व मुहर्रम पर्व को शांति पूर्वक मनाने के उद्देश्य से सदर प्रखंड अंतर्गत सुखपुर-सोल्हनी पंचायत स्थित सार्वजनिक दुर्गा मंदिर परिसर में बुधवार को बैठक हुई. थानाध्यक्ष राम इकबाल यादव के नेतृत्व में आयोजित बैठक में हिंदू व मुसलिम समुदाय के लोगों ने पर्व को सौहार्द व भाइचारे के तहत मनाने का निर्णय […]

सुपौल : दुर्गापूजा व मुहर्रम पर्व को शांति पूर्वक मनाने के उद्देश्य से सदर प्रखंड अंतर्गत सुखपुर-सोल्हनी पंचायत स्थित सार्वजनिक दुर्गा मंदिर परिसर में बुधवार को बैठक हुई. थानाध्यक्ष राम इकबाल यादव के नेतृत्व में आयोजित बैठक में हिंदू व मुसलिम समुदाय के लोगों ने पर्व को सौहार्द व भाइचारे के तहत मनाने का निर्णय लिया गया. बैठक को संबोधित करते हुए तिल्हेश्वर स्थान विकास समिति के सचिव तंत्राचार्य अरुण कुमार झा मुन्ना व मुहर्रम समिति के संयोजक मो सिद्दीक साफी ने प्रशासन को शांति पूर्वक पर्व के आयोजन का भरोसा दिलाया. उन्होंने कहा कि हम हिंदू व मुसलमान बाद में हैं,

उससे पहले हम सुखपुर वासी हैं, जहां ग्रामीणों द्वारा हमेशा से सांप्रदायिक सौहार्द का मिसाल पेश किया जाता रहा है. गांव में दोनों समुदाय के लोग सभी भेद भाव से ऊपर उठ कर ग्रामीण प्रतिष्ठा की भावना से त्योहार को मनाते हैं. ग्रामीणों ने बताया कि पर्व के मौके पर 12 अक्तूबर को सुबह 06:00 बजे से ताजिया का जुलूस निकाला जायेगा. जबकि मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन जुलूस अपराह्न 03:00 बजे निकाला जायेगा. बैठक में बीडीओ आर्य गौतम ने ग्रामीणों को मोबाइल कांफ्रेंसिंग के जरिये शांति व्यवस्था बहाल रखने के साथ ही स्वच्छता व खुले में शौच नहीं करने का भी संकल्प दिलाया. बैठक की अध्यक्षता पूर्व मुखिया किशोर प्रसाद सिंह व संचालन अरुण कुमार झा ने किया. मौके पर सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति के संयोजक प्रेम नाथ झा, अध्यक्ष राकेश कुमार, सचिव मिंटू सिंह आिद मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें