13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नदी में डूबने से तीन की हुई मौत

हादसा. बचायी गयी चार महिलाओं का सदर अस्पताल में चल रहा उपचार सदर अस्पताल में बयान दर्ज करते थानाध्यक्ष. बैरो पंचायत के पलासपुर गांव में कोसी की उपधारा कोहली नदी में डूबने से दो महिला सहित एक किशोरी की मौत हो गयी. हादसे के दौरान बचायी गयी चार महिलाएं सदर अस्पताल में इलाजरत हैं सुपौल […]

हादसा. बचायी गयी चार महिलाओं का सदर अस्पताल में चल रहा उपचार

सदर अस्पताल में बयान दर्ज करते थानाध्यक्ष.
बैरो पंचायत के पलासपुर गांव में कोसी की उपधारा कोहली नदी में डूबने से दो महिला सहित एक किशोरी की मौत हो गयी. हादसे के दौरान बचायी गयी चार महिलाएं सदर अस्पताल में इलाजरत हैं
सुपौल : सदर प्रखंड क्षेत्र के बैरो पंचायत स्थित पलासपुर गांव में शनिवार की सुबह कोसी की उपधारा कोहली नदी में डूबने से दो महिला सहित एक किशोरी की मौत हो गयी. वहीं स्थानीय ग्रामीणों द्वारा डूबने के दौरान बचायी गयी चार महिलाओं का उपचार सदर अस्पताल में चल रहा है. विश्वकर्मा पूजा के दिन हुए इस घटना को लेकर बैरो पंचायत सहित आसपास के गांवों में कोहराम मच गया.
पशुचारा लाने जा रही थी नदी के पार
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पलासपुर गांव की करीब एक दर्जन से अधिक महिलाएं पशु चारा लाने नदी के दूसरी ओर जा रही थी. इस दौरान तैर कर नदी पार करने के क्रम में यह हादसा हुआ. हालांकि नदी के अगल-बगल के खेतों में काम कर रहे ग्रामीणों के अथक प्रयास से चार महिलाओं को डूबने से बचा लिया गया. ग्रामीणों ने तत्काल नदी से निकाली गयी सभी महिलाओं को सदर अस्पताल पहुंचाया. वहीं घटना की सूचना मिलते ही सदर थानाध्यक्ष रामइकबाल यादव एवं अंचलाधिकारी अकबर हुसैन सदर अस्पताल पहुंचे और प्रशासनिक कार्रवाई शुरू की गयी. वहीं घटना के 24 घंटे बाद रविवार को जिला प्रशासन ने आपदा प्रबंधन के तहत मिलने वाले मुआवजा सभी पीड़ित परिवारों को उपलब्ध कराया. बिहार सरकार के काबीना मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव ने पीड़ित परिवारों को चार-चार लाख रुपये का चेक प्रदान किया.
मूसलधार बारिश से नदी के जल स्तर में हुई वृद्धि
शनिवार को गांव की एक दर्जन से अधिक महिलाएं कोहली नदी पार कर पशु चारा लाने जा रही थी. शुक्रवार की रात हुई मूसलधार बारिश के बाद नदी के जलस्तर में वृद्धि हो जाने से महिलाओं को नदी पार करने में झिझक रही थी. तैर कर दो महिलाओं के उस पार पहुंच जाने के बाद अन्य महिलाएं भी नदी पार करने लगी. इसी दौरान सबसे आगे चल रही एक महिला गहरे पानी में डूबने लगी. उसके पीछे चल रही अन्य महिला जैसे ही उसे बचाने के लिए आगे बढ़ी वे भी गहरे पानी में चली गयी और डूबने लगी. महिलाओं की चीख-पुकार सुन कर जब तक आस -पास के लोग वहां पहुंचे तब तक सभी आधा दर्जन महिला व किशोरी डूब चुकी थी. ग्रामीणों के प्रयास के बाद सभी महिलाओं को पानी से बाहर निकाला गया और सदर अस्पताल ले जाया गया.
वहां चिकित्सकों ने दो महिला व एक किशोरी को मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के गांव से सैकड़ों की संख्या में लोग सदर अस्पताल पहुंच गये. इनमें विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता भी शामिल थे. घटना में लुखो महतो की पत्नी सरस्वती देवी 30 वर्ष, राजो कामत की पत्नी रूकमनी देवी 50 वर्ष व राजो कामत की पुत्री इंदु कुमारी 16 वर्ष की मौत हो गयी.
वहीं रमन देवी,जयमाला देवी, मालती देवी व अनिता देवी का उपचार सदर अस्पताल में जारी है.पंसस जगतारणी देवी ने बताया कि बाढ़ के दौरान से ही सीओ से नदी में नाव उपलब्ध कराने की मांग की गयी थी, लेकिन प्रशासन उदासीन रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें