जदिया : जदिया पंचायत के वार्ड नंबर आठ से एक नाबालिक लड़की के अपहरण का मामला सामने आया है.मामले को लेकर अपहृत लड़की के पिता द्वारा छह लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.दर्ज प्राथमिकी में पीड़ित पिता ने बताया है कि 13 सितंबर की शाम को फुलकाहा गांव में टेंट लगाने गया था.
शाम को वापस लौटने पर पत्नी ने बताया कि उनकी पुत्री घर में नहीं है. पता करने पर मालूम हुआ कि जदिया निवासी मो आजाद,मो असलम,मो अकरम, मो जावेद,महमूदा खातून एव अररिया निवासी मो लालो ने मेरी नाबालिग पुत्री का चार चक्का वाहन से अपहरण कर लिया है.थानाध्यक्ष रजनीश कुमार केशरी ने बताया कि अपहृत लड़की के पिता के आवेदन पर कांड संख्या 100/16 दर्ज कर पुलिस अपहृता की बरामदगी के लिए छापेमारी कर रही है.