त्रिवेणीगंज. स्थानीय थाने के समीप लहेडी टोला मुहल्ले में शुक्रवार की सुबह एक अनियंत्रित कार मुहल्ले के ही एक व्यक्ति के दरवाजे स्थित दीवार को तोड़कर आवासीय परिसर में जा घुसा. जहां दरवाजे पर रखे सामानों को क्षतिग्रस्त कर दिया. यह संयोग ही रहा कि उस समय उक्त व्यक्ति के दरवाजे पर कोई व्यक्ति नहीं था. जिससे एक बड़ी दुर्घटना घटने से बच गयी.
मुहल्ले के ही एक युवक ने अपने यहां आए मेहमान की सड़क किनारे खड़ी कार की चाबी लेकर सड़क से मुहल्ला स्थित मस्जिद की ओर ले जाने लगा. जाने के क्रम में ही चालक युवक नियंत्रण खो दिया. जिससे कार सड़क छोड़ मुहल्ला निवासी मो हाफिज के दरवाजे को लांघते उसके भाई मो जमील के दरवाजे पर खड़ी दीवार को तोड़ दरवाजे पर रखे चारपाई को रौंदते दरवाजे पर रखे बाईक व साइकिल के ऊपर चढ़ गया. घटना की बाद सहमे चालक युवक कार छोड़ भाग निकला. मो जमील ने बताया कि खुदा का लाख-लाख शुक्र है कि घटना के वक्त दरवाजे पर अन्य दिन की भांति बच्चे बैठे हुए नहीं थे, नहीं तो एक बड़ा हादसा हो सकता था.