सुपौल : ईद जैसे महत्वपूर्ण पर्व में सभी शिक्षकों को चार माह से लंबित वेतन भुगतान नहीं होने से गुस्साएं शिक्षकों ने बुधवार को लोहियानगर चौक पर शिक्षा मंत्री का पुतला दहन किया. बिहार पंचायत-नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के बैनर तले पुतला दहन कार्यक्रम किया गया. आयोजित पुतला दहन कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष पंकज कुमार सिंह कर रहे थे. कार्यक्रम को संबोधित करते हुये अध्यक्ष श्री सिंह ने कहा कि सरकार नियोजित शिक्षकों के साथ सौतेलापन का व्यवहार कर रही है.
उन्होंने कहा कि जब कैबिनेट द्वारा 15 जून को ही शिक्षकों के वेतन राशि को स्वीकृति दे दिया गया था. तो फिर 15 दिन बीत जाने के बाद भी जिला को राशि उपलब्ध नहीं होना क्या दर्शाता है.जीओबी मद्य की राशि का आवंटन कर सरकार ने समाचार पत्र के माध्यम से ढिढोरा तो पिटा. लेकिन हकीकत यह है कि राज्य से ही ट्रेजरी को लॉक कर जानबुझकर शिक्षकों को वेतन से वंचित किया गया.उन्होंने कहा कि सरकार का अगर यही रवैया रहा तो राज्यव्यापी आंदोलन चलाकर सरकार के गलत शिक्षा नीति का पर्दाफाश करेंगे. सरकार ने कैबिनेट से वेतन मद्य के लिए जहां तीन माह के राशि की स्वीकृति दी थी
.वहीं जिला का दो माह का आवंटन उपलब्ध कराया गया है.संघ के प्रतिनिधियों ने कहा कि सेवा-शर्त प्रकाशन को लेकर सरकार ने संघ से तीन माह का समय लिया था.जबकि नौ माह बीत जाने बाद भी सेवा-शर्त का प्रकाशन नहीं करना दूर्भाग्यपूर्ण है.संघ ने कहा कि सरकार अगर जल्द सभी समस्याओं का समाधान नहीं किया तो आर-पार की लड़ाई लड़ी जायेगी.