सुपौल : महिला थानाध्यक्ष प्रेम लता भूपाश्री ने रविवार की सुबह शहर के लोहियानगर चौक से दहेज उत्पीडन के मामले में वारंटी मो सरफराज आलम को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी चैनसिंह पट्टी गांव को मूल निवासी बताया जा रहा है. इस बाबत महिला थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध उसकी पत्नी ने दहेज उत्पीडन के मामले में कांड संख्या 43/15 दर्ज करवाया था.
न्यायालय से वारंट निर्गत होने के बाद आरोपी चार माह से फरार होकर कही और रह रहा था. रविवार की सुबह वह अपने गांव में परिजनों से मिल कर लौट रहा था. इस दौरान गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. बताया कि गिरफ्तार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है.