बाइक सवार सपोला तेल के गैलन में लेकर आ रहे थे नेपाली शराब
वीरपुर : एसएसबी 45 बटालियन के जवानों ने तस्करों से 50 हजार मूल्य के सामान को बरामद करने में सफलता प्राप्त की . एसएसबी के सीमा क्षेत्र बेला बीओपी के जवानों ने असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर थॉउचु सिंह , हेड कॉन्स्टेबल चंचल मुखर्जी, कॉस्टेबल संतोष टालके, ज्ञानशंकर, राहुल कुमार के नेतृत्व में नेपाल की ओर से आ रहे एक बाइक सवार को रोका और बाइक पर लगे दो सपोला तेल के गैलन को चेक किया,
जहां उसमें नेपाली दारू पाया गया. गैलनों की जांच होते ही बाइक सवार भागने में कामयाब रहा. एसएसबी के जवारों ने बाइक को भी कब्जे में लिया है. वहीं शैलेषपुर बीओपी के जवानों ने इंडो-नेपाल बॉर्डर की सीमा से नेपाल की ओर साइकिलों पर सामान लादकर ले जाते हुए दो तस्करों को जैसे ही रोका कि तस्कर साइकिल छोड़कर भाग खड़े हुए. साइकिल पर लदे सामानों में बच्चों के जूते, स्कूल बैग, 600 तंबाकू के पैकेट को जब्त किया है,
जिसकी कीमत 17 हजार 150 रुपया आंका गया. 45 वीं बटालियन के कमांडेंट आर भालोठिया ने बताया कि शराब की बंदी लागू किये जाने के बाद से नेपाल परिक्षेत्र से शराब की खेप भारतीय परिक्षेत्र में लाने का सिलसिला जारी है, लेकिन हमारे जवान उतनी ही तत्परता से चौकसी बरत रहे हैं. जहां आये दिन सामानों की बरामदगी हो रही है.