सुपौल : बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिला इकाई ने विभिन्न मांगों को लेकर शनिवार को डीइओ कार्यालय के समक्ष धरना दिया. जिला संयोजक पंकज कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित धरना का संचालन नीरज सिंह ने किया. धरने को संबोधित करते हुए जिला संयोजक श्री सिंह ने कहा कि शिक्षकों की जायज मांगों को लेकर संघ द्वारा विभाग को कई बार ज्ञापन सौंपा गया. बावजूद इसके समस्याओं का समाधान नहीं किया जा रहा है.
श्री सिंह ने कहा कि विभागीय उदासीनता के कारण शिक्षक संकट के दौर से गुजर रहे हैं. संघ के सदस्य धरना के माध्यम से जिला शिक्षा पदाधिकारी से ठोस पहल करने का अनुरोध कर रहे हैं. जिले के शिक्षकों को सम्मान नहीं मिल रहा है. शिक्षकों को सम्मान मिलने पर ही हम गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा की आशा कर सकते हैं.
इस माह के अंत तक शिक्षकों के मांगों को पूरा नहीं किया जाता, तो आगामी माह के प्रथम सप्ताह से जिले के सभी विद्यालयों में तालाबंदी कर शैक्षणिक कार्य को ठप कर देंगे. जिसकी जवाबदेही जिला शिक्षा कार्यालय की होगी. बताया कि शिक्षकों को निरीह समझा जा रहा है. जिस कारण शिक्षकों के आत्म सम्मान पर ठेस पहंुचने पर धरना व आंदोलन का कार्य किया जा रहा है. श्री सिंह ने कहा कि विभाग को शिक्षकों के आत्म सम्मान की रक्षा करनी चाहिए. ताकि शिक्षक गण उत्साह के साथ पठन – पाठन का कार्य कर सके.