10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मांगों को ले शिक्षक संघ ने दिया धरना

सुपौल : बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिला इकाई ने विभिन्न मांगों को लेकर शनिवार को डीइओ कार्यालय के समक्ष धरना दिया. जिला संयोजक पंकज कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित धरना का संचालन नीरज सिंह ने किया. धरने को संबोधित करते हुए जिला संयोजक श्री सिंह ने कहा कि शिक्षकों की जायज […]

सुपौल : बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिला इकाई ने विभिन्न मांगों को लेकर शनिवार को डीइओ कार्यालय के समक्ष धरना दिया. जिला संयोजक पंकज कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित धरना का संचालन नीरज सिंह ने किया. धरने को संबोधित करते हुए जिला संयोजक श्री सिंह ने कहा कि शिक्षकों की जायज मांगों को लेकर संघ द्वारा विभाग को कई बार ज्ञापन सौंपा गया. बावजूद इसके समस्याओं का समाधान नहीं किया जा रहा है.

श्री सिंह ने कहा कि विभागीय उदासीनता के कारण शिक्षक संकट के दौर से गुजर रहे हैं. संघ के सदस्य धरना के माध्यम से जिला शिक्षा पदाधिकारी से ठोस पहल करने का अनुरोध कर रहे हैं. जिले के शिक्षकों को सम्मान नहीं मिल रहा है. शिक्षकों को सम्मान मिलने पर ही हम गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा की आशा कर सकते हैं.

इस माह के अंत तक शिक्षकों के मांगों को पूरा नहीं किया जाता, तो आगामी माह के प्रथम सप्ताह से जिले के सभी विद्यालयों में तालाबंदी कर शैक्षणिक कार्य को ठप कर देंगे. जिसकी जवाबदेही जिला शिक्षा कार्यालय की होगी. बताया कि शिक्षकों को निरीह समझा जा रहा है. जिस कारण शिक्षकों के आत्म सम्मान पर ठेस पहंुचने पर धरना व आंदोलन का कार्य किया जा रहा है. श्री सिंह ने कहा कि विभाग को शिक्षकों के आत्म सम्मान की रक्षा करनी चाहिए. ताकि शिक्षक गण उत्साह के साथ पठन – पाठन का कार्य कर सके.

मांगों को लेकर संघ का धरना : जिला संेयोजक श्री सिंह ने बताया कि विभाग के उदासीन रवैये के कारण शिक्षक गण विविध समस्या से जुझ रहे हैं. बताया कि मांगों में शिक्षकों के ग्रेड पे का लाभ, अप्रशिक्षित शिक्षकों को प्रशिक्षण की व्यवस्था, दो साल पूर्ण कर चुके शिक्षकों को ग्रेड पे का लाभ,
बकाया वेतन सहित नवंबर माह तक का वेतन भुगतान अद्यतन हो, अंतर वेतन बकाया राशि का भुगतान, बेसिक ग्रेड के शिक्षकों को स्नातक ग्रेड में प्रोन्नति, नव नियमित शिक्षकों को वित्तीय प्रभार आिद मांग
शािमल हैं. स्थानांतरण आवेदन लेने से पूर्व रिक्ति का खुलासा, डीपीई पास शिक्षकों के प्रमाण पत्र का वितरण, संबर्द्धन प्रमाण पत्र का वितरण, मरौना प्रखंड के 74 शिक्षकों के बकाया वेतन की भुगतान, यूटीआई पेंशन योजना का सुचारु रूप से क्रियान्वयन शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें