गंदगी देख बिफरे अपर निदेशक अपर निदेशक ने किया रेफरल अस्पताल का निरीक्षणएनबीसीसी कक्ष के खराब वार्मर मशीन तल्काल दुरुस्त कराने का निर्देश फोटो – 16,17कैप्सन – मरीजों से मुलाकात करते अपर निदेशक व कार्य स्थल का जायजा लेते अधिकारीप्रतिनिधि, त्रिवेणीगंजरेफरल अस्पताल का निरीक्षण शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग अपर निदेशक पटना डाॅ नरेश कुमार ने किया. इस दौरान डाॅ कुमार ने रोस्टर के मुताबिक कर्मियों की उपस्थिति का जायजा लिया. इस दौरान संविदा पर कार्यरत चिकित्सक व अनुसेवकों ने लंबे समय से वेतन नहीं मिलने का गुहार लगायर. डाॅ कुमार ने अस्पताल के ओपीडी, ओटी, प्रसव कक्ष व एनबीसीसी कक्ष का निरीक्षण किया. वहीं एनबीसीसी कक्ष के वार्मर मशीन के खराब रहने पर संबंधिताें को अविलंब दुरुस्त कराने का निर्देश दिया. डाॅ कुमार ने स्थापना कक्ष व दवा भंडारण कक्ष का भी जायजा लिया. अस्पताल भवन के ऊपरी मंजिल पर गंदगी देख अपर निदेशक बिफर पड़े. जहां अस्पताल प्रबंधन को गंदगी साफ कराने का निर्देश दिया. भवन के छत टूटे रहने व ससमय रंग रोगन नहीं कराये जाने पर संबंधितो को मरंम्मति सहित रंग रोगन कार्य कराने का निर्देश दिया. प्रसव ्रकक्ष निरीक्षण के दौरान डा कुमार ने रोगी से विविध जानकारी ली. साथ ही प्रसव रोगियों से मिल रही सुविधाओं के बारे में गहन से जांच किया. डा कुमार से अस्पताल परिसर में ढ़ाई करोड़ की लागत से बनाये जा रहे एएनएम प्रशिक्षण सेंटर में मानक अनुरूप सामग्री का उपयोग नही किये जाने की शिकायत स्थानीय लोगों ने किया. मौके पर उपस्थित कांग्रेसी नेता सहदेव यादव व समाज सेवी संतोष कुमार के शिकायत पर डा कुमार ने निर्माण स्थल पर पहंुच कर स्थितिगत जानकारी ली. कार्य स्थल पर रखे गये लोकल बालू व घटियां ईंट के उपयोग से डा कुमार ने नाराजगी जताया. इस मौके पर डीपीएम पीपी चखेयार, आरपीएम विवेक चतुर्वेदी, डीपीसी बाल कृष्ण चौधरी, एएनआई पंकज कुमार झा, पीएचसी प्रभारी इंद्र देव यादव, चिकित्सक हरेद्र कुमार आर्य, सीबी मंडल, विकास कुमार, रविंद्र नाथ शर्मा, आशिष कुमार, इस्तियाक अहमद आदि मौजूद थे.
गंदगी देख बिफरे अपर निदेशक
गंदगी देख बिफरे अपर निदेशक अपर निदेशक ने किया रेफरल अस्पताल का निरीक्षणएनबीसीसी कक्ष के खराब वार्मर मशीन तल्काल दुरुस्त कराने का निर्देश फोटो – 16,17कैप्सन – मरीजों से मुलाकात करते अपर निदेशक व कार्य स्थल का जायजा लेते अधिकारीप्रतिनिधि, त्रिवेणीगंजरेफरल अस्पताल का निरीक्षण शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग अपर निदेशक पटना डाॅ नरेश कुमार ने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement