कुनौली. डगमारा थाना परिसर में बुधवार को संबंधित विभागीय आदेश के तहत कुल 607 लीटर नेपाली देसी व विदेशी शराब का विधिपूर्वक नष्ट किया गया. यह कार्रवाई 15 अलग-अलग मामलों में जब्त की गई शराब के संदर्भ में की गई. नष्ट की प्रक्रिया मजिस्ट्रेट सह अंचलाधिकारी विजय प्रताप सिंह और डगमारा थाना अध्यक्ष रामानुज सिंह की उपस्थिति में संपन्न हुई. अधिकारियों ने थाना परिसर में शराब की बोतलों को नष्ट कर कानूनी प्रक्रिया का पालन किया. अंचलाधिकारी विजय प्रताप सिंह ने जानकारी दी कि, कुल 15 मामलों में जब्त की गई 607 लीटर शराब जिसमें नेपाली देसी व विदेशी शराब को नष्ट किया गया. यह कार्य जिला प्रशासन के निर्देशानुसार पूर्ण पारदर्शिता के साथ संपन्न हुआ. बताया कि, जिलाधिकारी के आदेशानुसार अंचलाधिकारी की निगरानी में जब्त शराब को नष्ट किया गया है. यह कार्रवाई अवैध शराब के विरुद्ध प्रशासन की सख्ती का परिचायक है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

