पिपरा : चौथे चरण में हुए मतदान के बाद यह साबित हो गया है कि बिहार में भाजपा की सरकार दो तिहाई बहुमत से बनेगी. महागंठबंधन को बिहार की जनता ने पूरी तरह से नकार दिया है. यह बातें भाजपा नेता सह पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने सोमवार को प्रखंड अंतर्गत थुमहा बाजार में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहीं.
पिपरा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी विश्वमोहन कुमार के पक्ष में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए श्री मोदी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को दलित व पिछड़ा विरोधी बताया. कहा कि यही वजह है कि क्षेत्रीय विधायक सुजाता देवी व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जैसे लोगों का अपमान किया जा रहा है. श्री मोदी का पीएम बनना नीतीश को बर्दाश्त नहीं हुआ.
इसी कारण उन्होंने भाजपा से गंठबंधन तोड़ कर जंगल राज वाले लालू यादव से हाथ मिला लिया. आज राम विलास पासवान, जीतन राम मांझी, हरि मांझी, जनक चमार जैसे दलित नेता भाजपा के साथ हैं. नीतीश के साथ दलित का कोई बड़ा नेता नहीं है. श्री मोदी ने गौ हत्या का विरोध करते हुए कहा कि भाजपा की सरकार बनी तो गौ हत्या पर रोक लगाने हेतु कानून बनाया जायेगा.
उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा गरीब व किसानों के लिए चलाये जा रहे योजना की जानकारी दी. दिसंबर 2016 तक सूबे के सभी गांवों में बिजली उपलब्ध करा दी जायेगी. प्रत्येक वर्ष प्रत्येक हजार छात्राओं को लैपटॉप दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि लाठी में तेल पिलाने का जमाना लद गया है. वहीं लालटेन की रोशनी में विकास की उम्मीद नहीं की जा सकती.
श्री मोदी ने भाजपा प्रत्याशी विश्वमोहन कुमार को भारी मतों से विजयी बनाने का आह्वान किया. भाजपा की सरकार बना कर ही मोदी के सपनों का बिहार बन सकेगा. मौके पर श्री मोदी ने जनता की सहमति प्राप्त कर भाजपा प्रत्याशी को माला भी पहना दिया. भाजपा मंडल अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई सभा को पूर्व विधायक दीन बंधु प्रसाद यादव आदि ने संबोधित किया.
मौके पर शकुंतला प्रसाद, राज कुमार पोद्दार, मुखिया संघ के अध्यक्ष लक्ष्मी कांत भारती, शंभू नारायण चौधरी, प्रो सुरेद्र प्रसाद मंडल, उमेश चौधरी, प्रमोद खां, सुभाष चौधरी, सुरेश सिंह, नूनू लाल ठाकुर, मुकुंद चौधरी, सुरेश चौधरी, मिथिलेश ठाकुर, पंकज कुमार आदि मौजूद थे.